
घिन्नीघाड़ की छः पचायतों की सड़क, चिकित्सा व स्कूलों की समस्याओं को दूर करने की उठाई मांग
समाचार दृष्टि ब्यूरो / सराहाँ (सिरमौर)
घिन्नीघाड क्षेत्र की विभिन्न समस्याओ को लेकर आज घिन्नीघाड़ विकास मंच का एक प्रतिनिधि मंडल यशपाल नागवान के नेतृत्व में एसडीए पच्छाद से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने एसडीए पच्छाद डॉ प्रियंका चंद्रा के माध्यम से घिन्नीघाड़ की छः पचायतों की सड़क, चिकित्सा व स्कूलों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
दिए ज्ञापन में घिन्नीघाड़ विकास मंच ने मुख्यमंत्री से हरियाणा क्षेत्र के साथ लगते घिन्नीघाड़ क्षेत्र की छः पचायतों की दयनीय स्तिथि को सुधारने का अनुरोध किया है। इसमें कहा गया है की यह क्षेत्र चंडीगढ़ के बिलकुल पास है परन्तु यहाँ न तो सड़क की हालत सही है और न ही यहाँ शिक्षा व् स्वास्थ्य की सुविधाएँ लोंगों मिल पा रही है। जिससे इस पिछड़े क्षेत्र में समस्याओं की भरमार है।
इस क्षेत्र से चंडीगढ़ मात्र 40 किलोमीटर दूर है परन्तु सड़क ठीक न होने की वजह से यहाँ के सैंकड़ों लोंगों को आये दिन मुश्किलों से गुजरना पड़ता है। क्षेत्र की सबसे अहम् सड़क सराहाँ चंडीगढ़ की हालत यहाँ यह है की इसमें यह भी बताना मुश्किल हो जाता है कि सड़क में गड्डें हैं या गड्डों में सड़क है। यही हाल ढंगयार नैनाटिककर तथा किला कलांच सड़क है। यहाँ सड़कों की हालत ठीक न होने की वजह से लोंगों को अपनी नकदी फसलों को मंदी तक ले जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीँ शिक्षण संस्थानों में अधिकतर स्कूलों में अध्यापकों के पद खाली हैं जिससे इन स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को कठिनाईयां आ रही हैं। इसी तरह स्वास्थ्य सुविधाएँ तो इस क्षेत्र में नाम मात्र ही हैं जो हैं उनमे न डॉक्टर हैं न स्वस्थ्य कायकर्ता। प्रतिनिधी मंडल ने मुख्यमंत्री से मांग की है की जल्द से जल्द इस क्षेत्र की तमाम समस्याओं को दूर करने कृपा करें ताकि क्षेत्र की छः पंचायतों के सैकड़ों लोंगों को सुविधाएँ मिल सकें।
प्रतिनिधि मंडल में डॉ प्रदीप शर्मा, तारा दत्त शर्मा, रमेश शर्मा, बाबु राम शास्त्री, कमलेश शर्मा, मोहन भंडारी, मामराज शर्मा समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें-
Sirmour:पच्छाद के पत्रकार भेखा नन्द वर्धन डॉक्टरेट की मानद उपाधि से फरीदाबाद मे सम्मानित
Sirmour:सराहां में हुए तृतीय सीनियर राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल




