
घिन्नीघाड क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना है मुख्य उद्देश्य, बनी 50 सदस्यीय कोर कमेटी
समाचार दृष्टि ब्यूरो / सराहाँ (सिरमौर)
पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल पच्छाद(सराहाँ)का घिन्नीघाड क्षेत्र भले ही हरियाणा राज्य से सटा है लेकिन यहां की बदहाली ग्रामीणों के लिए अभिशाप बनती जा रही है। ट्राईसिटी के सबसे नजदीक यह क्षेत्र राजनैतिक और प्रशासनिक उपेक्षा से लगातार पिछड़ता जा रहा है। इन सभी मसलों को लेकर चिंतित बुद्धिजीवी वर्ग ने एक नई पहल की है। यहां रिटायर डीएफओ डॉ प्रदीप शर्मा की अगुआई में घिन्नीघाड विकास मंच अस्तित्व में आया है। जिसकी कमान रिटायर बैंक मैनेजर योगेंद्र पाल नागवान को सौंपी गई है। रिटायर लेक्चरर राजेश अत्री और मामराज शर्मा तथा गोविन्द राम पराशर को भी अहम दायित्व सौंपा गया है।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
घिन्नीघाड की बदहाली को लेकर चिंतित क्षेत्र की 6 पंचायतों के लोग ग्राम पंचायत-सुरला जनोट में इकट्ठे हुए जहां घिन्नीघाड़-विकास मंच का गठन किया गया। यह विशेष बैठक सेवानिवृत वनमण्डलाधिकारी एवं घिन्नीघाड़ विकास मंत्र के मुख्य संरक्षक एवं मार्गदर्शक डॉ प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में विकास मंच के उद्देश्यों, आवश्यकता और इसके स्वरूप पर प्रकाश डाला। क्षेत्र की समस्याओं एवं उनके निराकरण और विकास के लिए मंच द्वारा संभावनाओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर योगेन्द्र पाल नागवान (सेवानिवृत बैंक मैनेजर) ने भी अपने विचार रखे। वहीं, राजेश अत्री, मामराज शर्मा और गोविन्द राम पराशर ने भी क्षेत्र की बदहाली पर अपने विचार रखे। इस तरह बैठक में उपस्थित सभी लोंगों ने घिन्नीघाड के पिछड़ेपन की बात उठाई।
घिन्नीघाड विकास मंच के संरक्षक डॉ प्रदीप शर्मा ने बताया कि घिन्नीघाड क्षेत्र विकास के मामले में काफी पिछड़ गया है। इसे लेकर क्षेत्र के लोगों के सहयोग से घिन्नीघाड विकास मंच गठित हुआ है। सबसे अहम बात यह रही कि इस बैठक में धिन्नीधाड क्षेत्र की समस्त पंचायतों, जामन की सैर, काटली, सुरला जनोट, कथाङ, बनी बखौली तथा टिक्करी कुठार के लोग शामिल हुए। विकास मंच की कार्यकारिणी और कोर कमेटी में लगभग 50 लोगों को शामिल किया गया है जो क्षेत्र के विकास को लेकर आगे की रणनीति पर कार्य करेगी।
ये बनी घिन्नीघाड विकास मंच की कार्यकारिणी
ग्राम पंचायत-सुरला जनोट के कुइना में आयोजित घिन्नीघाड विकास मंच की बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमे प्रदीप शर्मा (रिटायर डीएफओ )मुख्य संरक्षक, योगेंद्र पाल नागवान (रिटायर बैंक मैनेजर)अध्यक्ष, गोविंद राम पराशर उपाध्यक्ष, मामराज शर्मा महासचिव, राजेश अत्री कोषाध्यक्ष, बलवंत सिंह मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी,तथा केसर सिंह, प्रेम सिंह, जोगिंदर सिंह, नेत्र सिंह, सुरेंद्र, प्रेम सिंह, बालवीर, दीपक शर्मा, रामलाल, भोजराज, सुरेश चंद, चेतन शर्मा, कमलेश शर्मा, खेमराज, पृथ्वी सिंह, शेर सिंह, संजीव शर्मा, अश्वनी शर्मा, धर्मपाल, रमेश शर्मा, घनश्याम, मोहन सिंह भंडारी और सुरेश शर्मा को सदस्य नियुक्त किया गया।
ये भी पढ़ें –
मंडी त्रासदी :-मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के दिए निर्देश
Sirmour:पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने के लिए बढ़ाई आवेदन पत्रों को प्राप्त करने की तिथि -दीपक चौहान




