
सिरमौर जिला में भारी बारिश का कहर जारी…
समाचार दृष्टि ब्यूरो / सराहाँ (सिरमौर )
सिरमौर जिला में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आने से भारी नुकसान हो रहा है। नैना टिककर बाल विकास वृत के चांड़ोग आंगनवाड़ी केंद्र भवन लैंडस्लाइड की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में भवन की पिछली दीवार पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गई है। जिस कारण केंद्र में रखा समान, रिकॉर्ड, अनाज व फर्नीचर इत्यादि का भारी नुकसान पहुंचा है।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
जानकारी देते हुए दीपक चौहान ,बाल विकास परियोजना अधिकारी पच्छाद ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र को अत्यधिक बारिश से बहुत ज्यादा क्षति हुई है जिसके आकलन के लिए पटवारी को मौके पर भिजवाया गया है जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। केंद्र में दीवार टूट जाने के कारण केंद्र में रखे फर्नीचर, खेल खिलौनों, पोषाहार सामग्री भी नष्ट हो गई है। पटवारी की रिपोर्ट आने के बाद मामला आपदा के तहत मुआवजे हेतु मामला उपायुक्त सिरमौर को भेजा जाएगा ताकि समय पर भवन की मुरम्मत हो सके।
उन्होंने बताया कि जब तक भवन की मुरम्मत नहीं हो जाती तब तक आंगनवाड़ी केंद्र को अन्य भवन में स्थानांतरित करने हेतु आदेश दिए जा चुके है।
ये भी पढ़ें-
Political:पच्छाद भाजपा ने बुलंद की आवाज, राज्यस्तरीय वामन द्वादशी सराहाँ मेले का हो रहा राजनितिकरण
Himachal:मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्टिंगरी से पांच मरीजों को तत्काल पहुंचाया गया कुल्लू अस्पताल




