Advertisements

Sirmour:सैंणधार उत्सव-2025 का मां नागरकोटी के आशीर्वाद से संपन्न

♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सैंणधार उत्सव- 2025
सैंणधार उत्सव- 2025
Picture of Samachar Drishti Media Group

Samachar Drishti Media Group

सैंणधार उत्सव-2025 की मुख्य झलकियाँ –
-महा दंगल और सांस्कृतिक संध्या में उमड़ा जनसैलाब
-बड़ी माली पर हरियाणा के पहलवान का कब्जा
-स्टार परफॉर्मर दलीप सिरमौरी ने शानदार प्रस्तुति से जमाया रंग
-सेंणधार उत्सव-2025 की स्मारिका का विमोचन

समाचार दृष्टि ब्यूरो/नारग

मां नागरकोटी और देवता कुँवरू महाराज के आशीर्वाद से आयोजित सैंणधार उत्सव-2025 का समापन पारंपरिक उल्लास, खेल भावना और सांस्कृतिक रंगों के साथ भव्य रूप से संपन्न हुआ।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
उत्सव के अंतिम दिन आयोजित महादंगल और सांस्कृतिक संध्या आकर्षण का केंद्र रहे। इस समापन अवसर पर आयोजित महा दंगल में दूर-दराज से आए पहलवानों ने दमखम और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। दंगल में बड़ी माली 51,000 रूपए तथा छोटी माली 31,000 रूपए रखी गई थी। बड़ी माली दिल्ली और हरियाणा के पहलवानो की बीच हुई, जिसमें हरियाणा के रोहित इसराना विजेता रहे जबकि दिल्ली के रोहित उप विजेता रहे।

वहीँ छोटी माली में वासनी के धर्मेंद्र विजेता रहे जबकि नैनाटिक्कर के सोहन लाल उप विजेता रहे। दंगल कार्यक्रम में एएसपी योगेश रोल्टा और कमल राम कश्यप बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे, जबकि एमडी रियल एस्टेट आशु भाटिया और श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर दयानन्द भारती व एमडी जय मां रियल एस्टेट आशु भाटिया विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अतिथियों ने पहलवानों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की। मुख्य अतिथियों ने दंगल के पश्चात सेंणधार उत्सव 2025 की स्मारिका का विमोचन भी किया।

अंतिम सांस्कृतिक संध्या में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्टार परफॉर्मर दलीप सिरमौरी ने अपनी शानदार प्रस्तुति से खूब रंग जमाया, वहीं भारती शर्मा ने भी एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर पंडाल में मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान दर्शकों की भारी भीड़ और तालियों की गूंज उत्सव की सफलता का प्रमाण बनी।

इस अवसर पर प्रताप ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे, जबकि विद्या दत्त शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

सैंणधार उत्सव की संस्थापक भावना ओबेरॉय सहित सभी कमिटी के पदाधिकारियों ने उत्सव के सफल आयोजन के लिए क्षेत्रवासियों, आयोजन समिति, कलाकारों, खिलाड़ियों और प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में इस उत्सव को और अधिक बेहतर, भव्य और व्यापक जनभागीदारी के साथ आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने मां नागरकोटी और देवता कुँवरू महाराज से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।

ये भी पढ़ें-
Sirmour:स्वस्थ शरीर दवाइयों से नही बल्कि स्वस्थ आहार से बनता है – हर्षवर्धन चौहान
Political : मनरेगा खत्म करने का झूठ फैलाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं सीएम सुक्खू — डॉ. राजीव भारद्वाज

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
Email
Print

जवाब जरूर दे

[democracy id="2"]
Advertisements

Live cricket updates

error: Content is protected !!