
समाचार दृष्टि ब्यूरो/ सराहाँ
सराहाँ पेंशनर्स संघ की बैठक अध्यक्ष नरेश दत की अध्यक्षता में लोक निर्माण विश्राम गृह सराहाँ में सम्पन्न हुई। इस बैठक में करीब 42 पेंशनर्स ने भाग लिया। बैठक में 17 दिसम्बर को मनाए जाने वाले पेंशनर्स दिवस के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में नारग पेंशनर्स संघ के प्रधान व सभी पेंशनर्स साथियों से 17 दिसम्बर को सराहाँ में आयोजित होने वाले इस समारोह में सम्मिलित होने हेतु आग्रह किया गया।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
इसके अलावा सभी पेंशनर्स ने 1.1.2016 से देय बकाया राशि व डी ए की बकाया राशि के भुगतान न होने पर रोष प्रकट किया तथा सरकार से इसे शीघ्र जारी करने का आग्रह किया। इस बैठक में प्रमोद गौतम, नरेश जस्सल, चंद्र मोहन, जगत राम, हेम राम,अमर सिंह, सोम दत्त, रामस्वरूप, बाबू राम, आशा देवी, सुरेंद्र दत, देव दत्त, ईश्वर दत्तआदि सभी पेंशनर्स मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-
Himachal:प्रदेश सरकार राज्य के लोगों को जवाबदेह और पारदर्शी शासन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध- विनय कुमार




