
आँचल ने इस से पहले भी इसी वर्ष विद्यालय की ओर से नेशनल मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
पच्छाद उपमंडल के शिक्षा खंड सराहां के अंतर्आगत ने वाले राजकीय माध्यमिक विद्यालय शमलाटी मझगाँव की छात्रा आँचल का नवोदय विद्यालय के लिए चयन हुआ है। आँचल ने हाल ही में नवोदय विद्यालय परीक्षा 2025 उत्तीर्ण करके अपने विद्यालय के साथ साथ अपने माता पिता एवं गांव का नाम भी रोशन किया है।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
विद्यालय के मुख्य शिक्षक संजय अत्री ने बताया कि आँचल ने इस से पहले भी इसी वर्ष विद्यालय की ओर से नेशनल मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। केंद्र सरकार की नेशनल मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप के तहत एक हजार रुपए प्रति माह तथा वर्ष के 12000 रुपए मिलते हैं। अब आँचल नवोदय विद्यालय नाहन से नौंवीं कक्षा में अध्ययन करेगी।
विद्यालय के मुख्य शिक्षक संजय अत्री ने बताया कि आँचल एक होनहार छात्रा है।
बता दें कि इसी वर्ष 2025 में विद्यालय के 2 विद्यार्थियों ने एनएमएमएस की छात्रवृत्ति परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। वही गत वर्षो में भी विद्यालय के कई छात्रों का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हो चुका है।
विद्यालय की एसएमसी कमेटी ने आंचल की इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है।
ये भी पढ़ें-
Himachal:नागरिकों को रजिस्ट्री के लिए अब केवल एक बार जाना होगा कार्यालय: मुख्यमंत्री
Sirmourजिला के सभी उपमंडल, तहसील, बांध व पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने जानी सेटेलाइट फोन उपयोग करने की बारीकियां-प्रियंका वर्मा




