
नाहन में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं हेतू पोषण भी पढाई भी के अन्तर्गत तीन दिवसीय कार्यशाला का किया जा रहा आयोजन
समाचार दृष्टि ब्यूरो / नाहन
महिला एवं बाल विकास हिमाचल प्रदेश के अन्तर्गत बाल विकास परियोजना नाहन में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं हेतू पोषण भी पढाई भी के अन्तर्गत तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन गर्ग द्वारा किया गया। जिसमें परियोजना की 70 आंगनवाडी कार्यकर्ताएं भाग ले रही है।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन ईशाक मौ० ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यशाला में नई शिक्षा नीति और ई०सी०सी०ई० के अन्तर्गत 0-6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती धात्री के लिए पोषण भी पढाई भी के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के आयोजनों बारे जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागीयों को बताया गया कि 0-3 वर्ष के बच्चों के लिए नवचेतना एवं 3-6 वर्ष के बच्चों के लिए आधारशिला पुस्तक का निर्माण किया गया है जिसमें माहवार, सप्ताहवार एवं प्रतिदिन के लिए गतिविधियां दी गई है ताकि सभी सम्बन्धित लाभार्थियों का सामाजिक एवं बौद्विक विकास हो सके।
प्रतिभागियों को बताया गया की आंगनवाडी संचालन में सामुदायिक सहयोग आवश्यक है। महत्वपूर्ण यह है कि पहली बार आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को दिव्यांग बच्चों की जल्दी पहचान बारे विस्तृत जानकारी दी गई एवं उन्हें 21 प्रकार की विकलांगता बारे बताया गया ताकि यदि किसी भी प्रकार की विकलांगता है तो उसकी पहचान प्रथम चरण पर ही की जा सके ओर समय रहते उसका स्वास्थ्य उपचार किया जा सके। बच्चों में कुपोषण की रोकथाम, कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चों की पहचान एवं उपचार बारे चर्चा की गई।
कार्यशाला में पर्यवेक्षक प्रदीप भटनागर, कमल सैनी, कुo जाहिदा, धीरज पुण्डीर, सुनिता शर्मा, डा० श्रुति शर्मा, डा० आरिशा, सेवानिवृत जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला सिरमौर सुनीलदत शर्मा, सुरेन्द सिंह सांख्यिकीय सहायक इत्यादि ने प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की।
ईशाक ने बताया कि इससे पूर्व दिनांक 25-12-2025 से 27-12-2025 तक 100 प्रतिभागियों को पहले ही प्रथम चरण मे जानकारी प्रदान की गई है।
ये भी पढ़ें-
Political News:भाजपा कानून एवं विधिक विषय विभाग के प्रदेश सह-संयोजकों की घोषणा
Sirmour:ग्रामीण क्षेत्रों तक बढ़ाई जाएगी लघु बचत योजनाओं की पहुँच, एजेंटों की समस्याओं का होगा समाधान




