
तीसरी सांस्कृतिक संध्या में वॉइस आफ हिमाचल के नाम से मशहूर सौरभ अत्री भी अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया
समाचार दृष्टि ब्यूरो / सराहां (सिरमौर)
उपमंडल पच्छाद मुख्यालय सराहां में आयोजित राज्य स्तरीय श्रीवामन द्वादशी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में कुमार साहिल सौरव अत्री, राजीव शर्मा, किशन वर्मा इत्यादि कलाकारों ने एक के बाद एक प्रस्तुतियों देकर दर्शको का खूब दिल जीता।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
सराहां में राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में जैसे ही कुमार साहिल ने स्टेज संभाला। उन्होंने एक के बाद एक पहाड़ी व हिंदी गानों पर दर्शको को नचा दिया। इस राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले की यह तीसरी अंतिम सांस्कृतिक संध्या थी जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कुमार साहिल ने कार्यक्रम की शुरुआत गुलाबी आंखें जो तेरी देखी, झुमका बरेली वाला, जीने मेरा दिल लुटिया संदेशे आते हैं हमें तड़फाते है, हंसना बातों बातों दा अच्छा नी होंदा दाड़िये व कजरा मोहब्बत वाला अंखियों में डेरा डाला आदि गाने प्रस्तुत किया जिस पर दर्शनों ने जमकर नृत्य किया।
इससे पहले वॉइस आफ हिमाचल के नाम से मशहूर सौरभ अत्री ने, कोई किसी को चाहे तो क्यों गुनाह समझते हैं लोग, ठंडे पानी रे मजनू बेसो रे, काला बाशा कौवा तेरे आँगने, इससे पहले राजेंद्र वर्मा ने पार आया बंजारा, किशन शर्मा एवंम पार्टी द्वारा पार आया बनजारा, सुखो -दुखो रा लाया बाना लाया, पानी रा सो सो चाँदनो, नीलिमा हो नीलिमा इत्यादि गाने प्रस्तुत किए जिस पर दर्शकों ने खूब आनंद उठाया।
तीसरी सांस्कृतिक संध्या में रात्रि कार्यक्रम10 तक चलने के कारण बड़े कलाकारों को समय का अभाव तो रहा क्योंकि इस रात्रि कार्यक्रम में करीब 70 से 75 कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से सांस्कृतिक संध्या में बड़े कलाकारों को समय का अभाव रहता है वही धन का भी दुरुपयोग होता है।
इस सांस्कृतिक संध्या में एसडीम डॉ प्रियंका चंद्रा, तहसीलदार प्रवीण कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-
Sirmour:राज्यस्तरीय श्रीवामन द्वादशी मेला सराहां में महिला कुश्ती में सोलन की प्रेरणा व पुरुष कुश्ती में इसराना के रोहित बने माली विजेता
Sirmour:प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत गांव कोलर आदर्श सौर ग्राम चयनित-उपायुक्त




