
इस बार राज्यस्तरीय श्रीवामन द्वादशी मेले के लिए प्रशासन ने अलग जगह की बसों की व्यवस्था
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
राज्यस्तरीय श्रीवामन द्वादशी मेला सराहां 04 सितम्बर से 06 सितम्बर 2025 तक मनाया जा रहा है जिसमें दुकाने, झूले इत्यादि 13 सितम्बर, 2025 तक लगाये जायेंगे। इस वर्ष झूले नये बस स्टैण्ड परिसर में लगाये जाने है। यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था प्रशासन द्वारा इस प्रकार से की गई है।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
इसमें बागथन, जामुन की सेर, परवाणु-नाहन तथा मेंहन्दोबाग जाने वाली सभी बसे IPH Rest House सराहां से यात्रियों को ले जाएगी तथा छोडेगी। बस स्टैण्ड से IPH Rest House की दूरी लगभग 200 मीटर है। उपरोक्त रुट पर 05 सरकारी बसे खडी होंगी तथा जामुन की सैर-बागथन व महेंदोबाग की तरफ जाने वाली 03 निजी बसे नजदीक IPH Rest House के पास खड़ी होंगी।
वहीँ घरयार-कोट-क्यारा-मानगढ जयहर-नारग देवल टिक्करी की ओर जाने वाली बसे BSNL Office व वर्षा शालिका नजदीक बाय पास सराहां के पास खड़ी होंगी जिसकी दूरी बस स्टैण्ड से लगभग 100 मीटर है। उपरोक्त रुट पर 06 सरकारी बसे खड़ी होंगी जिसके लिए आम जनता बाजार से होते हुए शार्ट कट रास्ते से भी बस की सुविधा ले सकते है। जयहर नारग व गिरिपुल जाने वाली 02 निजी बसे वर्षा शालिका बायपास की तरफ खड़ी रहेंगी।
बस रुटो की जानकारी के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से अडडा इंचार्ज द्वारा मेले से पूर्व व मेले के दौरान जानकारी दी जाएगी जिससे की यात्रियों व आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
प्रशासन द्वारा सरकारी बसो में तेल डलवाने हेतु तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के गोदाम मे वाहन के आने जाने हेतु जगह रखी गई है।
ये भी पढ़ें –
Sirmour: भारी बारिश से हुए लैंडस्लाइड की चपेट में आया चांड़ोग आंगनवाड़ी केंद्र, दीवार टूटी
Political:पच्छाद भाजपा ने बुलंद की आवाज, राज्यस्तरीय वामन द्वादशी सराहाँ मेले का हो रहा राजनितिकरण




