
जिला पुलिस ने इस सन्दर्भ में नाहन, पांवटा साहिब और पच्छाद में 4 स्थानों पर नए ITMS कैमरों को कर दिया है इंस्टॉल
समाचार दृष्टि ब्यूरो / सिरमौर
जिला सिरमौर में लापरवाह वाहन चालकों के अब ई-चालान कटेंगे, जिला पुलिस ने इस सन्दर्भ में नाहन, पांवटा साहिब और पच्छाद में 4 स्थानों पर नए ITMS कैमरों को इंस्टॉल कर दिया है। आपको भले ही अब हर सड़क पर चालान करते ट्रैफिक पुलिस न दिखे, लेकिन वाहन चालक अब तीसरी आंख से नहीं बच पाएंगे।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
यह कैमरे इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का हिस्सा है। यह एक व्यापक प्रणाली है, जो कैमरों और सेंसरों जैसे उपकरणों का उपयोग करके शहर और एनएच के यातायात प्रवाह को नियंत्रित और प्रबंधित करती है। इसका उद्देश्य यातायात को सुचारू व सुरक्षा बढ़ाना और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना है।
आपको बता दें कि यह प्रणाली यातायात की रियल-टाइम निगरानी करती है तथा संकेतों को समायोजित करती है और स्वचालित चालान उत्पन्न करती है। इससे अब लापरवाह और तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर कैमरों से पूरी नजर रखी जाएगी।
इन कैमरों की मदद से ओवर स्पीडिंग, बिना सीट बैल्ट के गाड़ी चलाने वालों और बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने और ट्रिपल राइडिंग वालों के ई-चालान होंगे। जिला सिरमौर के 3 नेशनल हाईवे पर ये कैमरे लगाए गए हैं। इससे जहां आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम में मदद मिलेगी, वहीं यातायात के नियंत्रण और लापरवाह चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने में भी मदद मिलेगी।
जिला के इन जगहों में स्थापित हुए हैं ये हाईटेक कैमरे
जिला मुख्यालय नाहन में यशवंत विहार कालोनी में पीजी कालेज के समीप ये कैमरे लगा दिए हैं। इसके साथ साथ नाहन के शंभुवाला, पांवटा साहिब के राजबन और पच्छाद के सराहां में बस स्टैंड के समीप जोहना घाट में इन कैमरों को स्थापित कर दिया गया है।
बता दें कि कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर माजरा और भूपपुर में पहले से ही ई-चालान हो रहे हैं। अब 4 नए स्थानों को मिलाकर कुल 6 जगहों पर ये ई-चालान शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा कालाअंब में भी ITMS कैमरे RTO सिरमौर द्वारा लंबे समय से स्थापित किए गए हैं।
क्या बोले एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा
एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि इन कैमरों को उन जगहों पर लगाया गया है, जहां पहले दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के इन कैमरों की मदद से ई-चालान होंगे। उन्होंने बताया कि इन केमरों को लगाने का मकसद हादसों को रोकना और लोगों को सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित करना भी है। 4 स्थानों पर लगाए गए नए आईटीएमएस कैमरे जल्द काम करना शुरू कर देंगे, जिससे सड़कों पर अनुशासन बढ़ेगा और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। इसके अतिरिक्त सिरमौर के 11 पुलिस थानों के तहत 80 जगहों पर पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जो वाहनों की निगरानी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें –
Result : पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों के हुए साक्षात्कार का परिणाम घोषित-दीपक चौहान
Meeting:वाहन चालक निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क करें वाहन- उपायुक्त




