
विद्युत् उप मंडल नारग के 11KV मरयोग से लाना कसार लाइन के आवश्यक रख रखाव हेतु बाधित रहेगी विद्युत् आपूर्ति
समाचार दृष्टि ब्यूरो / सराहाँ (सिरमौर )
विद्युत् उप मंडल नारग के 11KV मरयोग से लाना कसार लाइन के आवश्यक रख रखाव हेतु विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी, जिससे उप मंडल नारग के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र कोटला बड़ोग, लाना कसार, नोमचाट, शलामु तथा चब्योगा क्षेत्रो में 11 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से सांय 5बजे तक विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी एसडीओ नारग राजेन्द्र सिंह ने दी।
ये भी पढ़ें –
Sirmour:सराहाँ पेंशनर्स संघ द्वारा 17 दिसम्बर को सराहाँ में मनाया जायेगा पेंशनर्स दिवस-नरेश




