
अमेरिका से पीएचडी कर डॉक्टरेट कर चुकी है पायल ठाकुर, माँ की परवरिश लाई रंग
समाचार दृष्टि ब्यूरो/नाहन
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की होनहार बेटी पायल ठाकुर ने अपनी प्रतिभा के दम पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सिर पर पिता का साया न होने के बावजूद माँ ने बेटी को इस काबिल बनाया कि आज वह अमेरिका से पीएचड़ी कर डॉक्टरेट कर चुकी है। (Ph.D. in Chemical and Biological Engineering from the prestigious South Dakota School of Mines and Technology, USA.)
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
बता दें कि पायल ठाकुर मूल रूप से हरिपुरधार के गेहल निवासी हैं। उनका परिवार शिमला के मलयाना बखराई गांव में सेटल है। इस बेटी ने सिरमौर के साथ साथ शिमला का भी गौरव बढ़ाया है।
पायल ने शिमला के नामी चेल्सी स्कूल से 12वीं और वाकनाघाट स्थित जेपी यूनिवर्सिटी से बायोटेक्नोलॉजी में बीटेक किया। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए वह अमेरिका चली गई।
मीनू कोच के मालिक स्वर्गीय श्री सुरजन सिंह ठाकुर और माता श्रीमती सुशीला ठाकुर की बेटी ने अमेरिका में जीतोड़ मेहनत की। अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए उसने साउथ डकोटा स्कूल से केमिकल एंड बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की।
ये भी पढ़ें-
Himachal:उद्योग मंत्री ने 23 करोड़ से निर्मित होने वाली मानल-कोडगा संपर्क सड़क का किया शिलान्यास
Crime News : भारत विरोधी आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट शेयर करने पर कंडाघाट की एक महिला गिरफ्तार




