
पी एम श्री नारग के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान किया आकर्षित
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
डाइट नाहन में आज जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सिरमौर ज़िले के सभी शिक्षा खंडों के विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ और समापन उप निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. हेमेंद्र बाली के कर कमलों द्वारा किया गया।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं — 2D आर्ट, 3D आर्ट, लोक नृत्य, गायन एवं चित्रकला — में विद्यार्थियों ने रचनात्मकता और संस्कृति का सुंदर संगम प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता में पी एम श्री पंडित दुर्गा दत्त राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नारग के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान आकर्षित किया।
विद्यालय ने ये उपलब्धियां कीं हासिल —
– 3D आर्ट में प्रथम स्थान
– क्लासिकल एकल गायन में प्रथम स्थान
– 2D आर्ट में द्वितीय स्थान
– समूह गान में द्वितीय स्थान
विजेता विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि एवं डाइट प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। ये प्रतिभाशाली विद्यार्थी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रोहित वर्मा एवं एसएमसी अध्यक्ष नीरज पंवर ने सभी विजेता विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा प्रशिक्षकों अनुराधा राही एवं कपिल अत्री को हार्दिक बधाई दी।
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय के सर्वांगीण विकास एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में एक और प्रेरणादायी कदम है।
पी एम श्री नारग के इन नवांकुरों की सफलता ने एक बार फिर सिद्ध किया है कि ग्रामीण परिवेश में भी प्रतिभा अवसर मिलने पर स्वर्णिम इतिहास रच सकती है।
ये भी पढ़ें –
Sirmour:निर्वाचन नामावली से संबंधित आपत्ति या आक्षेप 17 अक्तूबर तक करें प्रस्तुत-उपायुक्त
Political:प्रदेश में चल रहा ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘हर घर स्वदेशी’ अभियान : नंदा




