
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन पच्छाद यूनिट की सरकार से 2016 से जारी संसोधित वेतनमान का बकाया शीघ्र जारी करने की मांग
समाचार दृष्टि ब्यूरो / सराहाँ (सिरमौर )
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन पच्छाद यूनिट की मासिक बैठक अध्यक्ष नरेश दत्त शर्मा की अध्यक्षता में विश्राम गृह सराहाँ में हुई। बैठक में राज्य कार्यकारिणी में जिला सिरमौर को प्रतिनिधित्व देने के लिए राज्य कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया गया।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
बैठक मे सरकार से 110 महीने का बकाया जारी करने तथा 1- 1- 2016 से जारी संसोधित वेतनमान का बकाया शीघ्र जारी करने की मांग की गई। अभी तक यह बकाया न देने पर सरकार के प्रति पेंशनरों में भारी रोष है।
इस अवसर पर नरेश जस्सल, चन्द्र मोहन,मनमोहन सिंह, राम सिंह, जगमोहन सिंह, सोम दत्त, ओमप्रकाश, प्रेम सिंह, इश्वर दत्त, हेम राम, नरेंद्र कुमार, अमर सिंह, देवदत्त, देवराज, रतन लाल तथा दयाराम आदि मोजूद रहे।
ये भी पढ़ें-
Sirmour:यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद चैप्टर ने मनाया चौथा स्थापना दिवस
Sirmour: स्त्रोन देवता शनोल मेला पाब में रोहतक के सोमवीर ने बड़ी और नोनू पहलवान ने जीती छोटी माली




