
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां (सिरमौर)
पेन्शनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ सराहा ईकाई द्वारा गत वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी पेंशनर्स एसोसिएशन का स्थापना दिवस 17 दिसम्बर को होटल चाईना रोज नजदीक सराहां में धूमधाम से मनाया गया। सराहां इकाई के अध्यक्ष नरेश शर्मा की अध्यक्षता में हुए इस समारोह में हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरी दत शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इसके अतिरिक्त पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला सिरमौर की एडोक कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा एवं यूनाईटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद चैप्टर के अध्यक्ष संजय राजन भी समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समारोह मे हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिदास शर्मा ने कहा कि 17 दिसंबर का दिन पेंशनर्ज यूनियन के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है इसलिए इसे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर सभी पेंनशरों को एक जुटता के साथ अपनी आवाज को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे समारोहों से जहां सभी पेंशनर्स अपनी-आपनी मांगों को उठा सकते हैं वहीं एक दूसरे की पारिवारिक समस्या के बारे में भी विचार विमर्श कर सकते है।
इससे पहले समारोह में सेवानिवृत अध्यापक व समाजसेवी शमशेर प्रकाश गौतम ने कहा कि इस तरह के समारोह से जहां एक दूसरों से मिलने का अवसर प्राप्त होता है वही अपनी आवाज को उठाने का भी अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि कई लोग सेवानिवृत होने के बाद गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाते हैं फिर ऐसी स्थिति में भी यूनियन ऐसा ऐसे लोग का मानसिक रूप से सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत होने के बाद भी सेवा निमित्त हुए व्यक्ति द्वारा समाज के उत्थान वह नहीं के लिए अच्छी संस्कारों के लिए कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर 75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स व महिला पेंशनर्स को भी सम्मानित किया तथा सभी के लिए जलपान एवं सामूहिक भोज का भी इकाई द्वारा प्रबन्ध किया गया।
इस मौके पर ओम प्रकाश शर्मा. शमशेर प्रकाश गौतम,नरेश शर्मा, प्रमोद गौतम, सुरेश कुमार, राम सिंह, नरेश जस्सल, संजीव गुप्ता व सुनीता गौतम, श्याम लाल फरमाये समेत दर्जनों पेंशनर्स मौजूद रहे।




