Advertisements

हिमाचल में विपक्ष के नेता मुद्दाविहीन राजनीति कर रहे जो कि बहुत निंदनीय है-मुसाफिर

♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

Picture of Samachar Drishti Media Group

Samachar Drishti Media Group

कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु ने सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह विपक्ष के सवालों का तथ्यों के साथ उत्तर देकर अपनी कर्तव्यनिष्ठा ओर ईमानदारी की मिसाल पेश की

समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ

हिमाचल में विपक्ष ओर भाजपा के नेता मुद्दाविहीन राजनीति कर रहे जो कि बहुत निंदनीय है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जीआर मुसाफिर ने यह बात प्रेस को दिए एक ब्यान में कही।

उन्होंने कहा कि विधानसभा के अंदर और बाहर भाजपा के नेता जिस तरह का आचरण और नारेबाजी करके सदन का समय बर्बाद कर रहे है वह हिमाचल के हित में नही है। अच्छा होता कि विपक्ष प्रदेश हित से जुड़े मामलों को विधानसभा में उठाते परंतु इसके विपरीत कभी समोसा कभी जंगली मुर्गा जैसे बेफिजूल बातों को करके और उस पर वाकआउट करके जहाँ समय की बर्बादी कर रहे है वहीं प्रदेश की जनता में अपना उपहास भी करा रहे है।

मुसाफिर ने भाजपा नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि आप इन व्यर्थ की बातों को छोड़कर प्रदेश के विकास में सरकार का सहयोग करे। विपक्ष केंद्र से हिमाचल आपदा प्रबंधन के 12000 करोड़ ओर टूरिज़्म सेक्टर के लिए हिमाचल को बजट दिलाने में अपना योगदान दे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु ने सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह विपक्ष के सवालों का तथ्यों के साथ उत्तर देकर अपनी कर्तव्यनिष्ठा ओर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। उनकी दूरदर्शिता व कड़े फैसले लेने के निर्णयों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि 2032 में हिमाचल भारत का सबसे समृद्ध और आत्मनिर्भर प्रदेश बनेगा।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी के लिए जो शब्द प्रयोग किये वह उनकी घृणित मानसिकता को दर्शाता है। यह दर्शाता है कि वह संविधान उसके निर्माता और अपने देश के प्रति कितना सम्मान रखते है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री को अपने उस वक्तव्य के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए जब तक वह माफी नही मांगेंगे तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।

मुसाफिर ने कहा कि 23 तारिख को प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर एक दिन के पच्छाद दौरे पर आ रहे है उनके आने से जहां पच्छाद के विकास को गति मिलेगी वही कुछ अन्य मांगे भी उनके समक्ष रखी जायेगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि आप सभी इक्कट्ठा होकर मंत्री जी का गर्मजोशी से स्वागत करें और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
Email
Print

जवाब जरूर दे

[democracy id="2"]
Advertisements

Live cricket updates

error: Content is protected !!