
जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में कांटी मश्वा संपर्क सड़क पर हुए बाइक हादसे में हुई एक युवक की दर्दनाक मौत
समाचार दृष्टि ब्यूरो / पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में कांटी मश्वा संपर्क सड़क पर हुए बाइक हादसे में दुगाना गांव के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि दूसरा घायल हुआ है। मृतक की पहचान सुमन सिंह (33) पुत्र नैन सिंह निवासी दुगाना के तौर पर हुई है।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक एप्लाइड फॉर बाइक पर सवार होकर मानल से कांटी मश्वा की ओर जा रहे थे। इस बीच बाइक कच्ची और ढलानदार सड़क पर स्किड होकर गिर गई। हादसे के बाद अमित कुमार (30) पुत्र रंगीलाल निवासी दुगाना सड़क किनारे गिर गया। जबकि, चालक सुमन सिंह बाइक सहित खाई में जा गिरा
जैसे ही हादसे की सूचना ग्रामीणों को मिली वह तुरंत मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को पांवटा साहिब सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने सुमन सिंह को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार अस्पताल पहुंचने से पहले ही सुमन की मृत्यु हो चुकी थी। घायल अमित को हादसे में हल्की चोटें आईं हैं।
वहीँ डीएसपी. पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें-
Himachal:मुख्यमंत्री ने किन्नौर जिला के शिपकी-ला में सीमा पर्यटन गतिविधियों का शुभारंभ किया
Sirmour: जिला सिरमौर में 74 पीड़ितों को 68.20 लाख की राहत राशि वितरित-प्रियंका वर्मा




