
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
पीएम श्री पंडित दुर्गा दत्त राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग में 26 जून को विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया। आमसभा की बैठक में सर्वसम्मति से नीरज पंवर को नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया साथ ही समिति के अन्य सदस्यों का भी चुनाव किया गया। आमसभा में विद्यालय प्रबंधन समिति के निवर्तमान अध्यक्ष हरीश शर्मा और सदस्यों को उनके द्वारा विद्यालय को प्रदत्त अमूल्य सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अगले तीन वर्षों के लिए विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए समिति द्वारा हरसंभव सहयोग की वचनबद्धता जाहिर की। बैठक में करीब 150 अभिभावकों ने भाग लिया।
प्रधानाचार्य रोहित वर्मा ने नवगठित समिति का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया और समिति के सहयोग और तालमेल से बच्चों और विद्यालय की उन्नति व प्रगति की आशा व्यक्त की साथ ही विद्यालय की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया।




