Advertisements

नेशनल हाईवे 907ए को डबल लेन करने को लेकर आपत्तियां व सुझाव के लिए सराहां में बैठक आयोजित

♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

Picture of Samachar Drishti Media Group

Samachar Drishti Media Group

नेशनल हाईवे के अंतर्गत आने वाले लोंगों के साथ एसडीएम पच्छाद व अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में बैठक का हुआ आयोजन

समांचार दृष्टि ब्यूरो /सराहां

सिरमौर व सोलन जिला के हजारों लोगों को लाभान्वित करने वाली नाहन सराहां कुमारहट्टी एनएच 907ए की अब तस्वीर बदलने जा रही है। सोमवार को एनएच 907 ए को डबल लेन करने के संबंध में आपत्तियां व सुझाव को लेकर सराहां में एसडीएम पच्छाद व अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उन गांव के लोगों को बुलाया गया जो इस नेशनल हाइवे मे आते है।

इस बैठक मे लवासा चौकी, कनलोग, बनाहाँ की सेर, काहन, सराहां, बटोल चौक, टिक्कर, चरावग, धरयार, बाग पशोग, नैना टिक्कर व साधना घाट व प्रेम नगर गांव के सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। बैठक में गांव के लोगों ने जहां अपने सुझाव रखे वही इस सड़क के नक्शे को लेकर भी बातचीत की व कुछ लोगों ने आपत्ति भी दर्ज करवाई।

आपको बता दें कि यह नेशनल हाईवे 907ए अभी इंटरमीडिएट सड़क है परंतु अब यह सड़क डबल लेन के रूप में बनाई जा रही है। इस सड़क की चौड़ाई जहां पहले 5 मीटर के बीच में टायरिंग की गई थी अब वही टायरिंग साढ़े सात मीटर की होगी। उसके बाहर दोनों तरफ डेढ़ डेढ़ मीटर ब्लॉक टायले लगाई जाएगी। मतलब अब यह सड़क मार्ग साढ़े दस मीटर का बनेगा।

इसके अलावा नेशनल हाईवे के बीच से जहाँ जहाँ से कोई भी सडक मार्ग जुड़े होंगे उन्हें भी ठीक करवाया जायेगा व पेयजल स्रोतों का भी विशेष ध्यान रखा जायेगा। इस सड़क की नेशनल हाईवे विभाग द्वारा चौड़ाई बढ़ाई जा रही है वहीं इस सड़क की सुपर एलिवेशन जो पहले 25 की स्पीड की बनाई गई थी उसे अब 40 की स्पीड का बनाया जा रहा है। इसके अलावा तीखे मोड़ को दोबारा खोला जाएगा वही अगर जरूरत पड़ी तो लोगों से व वन विभाग से भूमि अधिग्रहण करने को लेकर भी औपचारिकताएं पूरी की जाएगी।

इस सड़क का प्रारूप तैयार करके मिनिस्ट्री को भेजा जा रहा है। इस सड़क के बनने से जहां उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व दिल्ली राज्यों के यात्रियों व पर्यटकों के लिए शिमला पहुंचने में बेहद सुविधा प्राप्त होगी। वहीं इस हाइवे के सुगम बनने से सिरमौर व सोलन जिला में आने वाले पर्यटकों में इजाफा देखने की मिलेगा।
बैठक में एसडीएम पच्छाद डॉ प्रियंका चंद्रा ने भी लोगों के साथ बातचीत की व उन्हें अपनी बात रखने का मौका दिया।

इस मौके पर नेशनल हाईवे विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश खंडूजा, तहसीलदार पच्छाद नरेश चौहान, सहायक अभियंता नेशनल हाईवे विभाग सूर्यकांत सेमवाल, जिला परिषद सदस्य नीलम शर्मा, बाग पशोग पंचायत प्रधान राजेश्वरी शर्मा, बनाहा धीन्नी पंचायत प्रधान अरुण शर्मा, शिवकुमार गुप्ता, अनूप शर्मा, देशराज ठाकुर व प्रकाश भाटिया समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
Email
Print

जवाब जरूर दे

[democracy id="2"]
Advertisements

Live cricket updates

error: Content is protected !!