
मार कर घर के ही पास जंगल में दफनाया, पच्छाद पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी बेटे से कर रही है पूछताछ
समाचार दृष्टि ब्यूरो / सराहाँ (सिरमौर )
उपमंडल पच्छाद मुख्यालय सराहाँ की ग्राम पंचायत में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही माँ को मौत के घात उतारने का आरोप लगा है। पच्छाद पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना बीते 16 अगस्त की बताई जा रही है। लेकिन इस कृत्य का पर्दाफास आज हुआ है। बेटे ने अपनी माँ के शरीर में कई घाव किये हैं जिसको मौत के घाट उतारने के बाद घर के पास ही जंगल में घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर जमीं में दफना दिया था। जिसे आज पुलिस ने जमीन से मृतक का शव बरामद कर लिया है। यह घटना सराहाँ ग्राम पंचायत के गाँव चढ़ेच की है। मृतक महिला जयवंती देवी उम्र 51साल गाँव चढ़ेच की निवासी थी जिसे मौत के घाट उतारने में उसके बेटे पर आरोप लगे हैं।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
डीएसपी राजगढ़ विद्या सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना पच्छाद मुख्यालय सराहाँ पंचायत के गाँव चढ़ेच में एक महिला जयवंती जिसकी उम्र 51साल है का मर्डर हुआ है। उन्होंने बताया की मृतक के बेटे पुष्प कुमार ने थाना पच्छाद में अपनी माँ की गुम्शुदाकी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। लेकिन आज मृतक की बेटी धनवंती ने पुलिस को बताया की उसकी माँ का खून उसके भाई पुष्प कुमार ने ही किया है क्योंकि घर पर केवल उसकी माँ और भाई ही रहता है। धनवंती के बयानों के आधार पर पुलिस ने पुष्प कुमार को हिरासत में लेकर उसकी माँ की मौत की गुच्छी काफी हद तक सुलझा ली है। घर के पास ही करीब डेढ़ सौ मीटर दूर उसकी माँ का शव जमीन में दफनाया गया था जिसे पुलिस ने बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के सर पर गहरी चोट है तथा पुरे शरीर पर चोटों के निशान हैं।
डीएसपी ने बताया कि आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) तथा 238 BNSF के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया है आरोपी से पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़ें-
Achievement:भेखा नन्द वर्धन डॉक्टरेट की मानद उपाधि से होंगे विभूषित
Himachal:रेणुका विस क्षेत्र की दस सड़कों के निर्माण पर 81 करोड की राशि हो रही व्यय-विक्रमादित्य




