
स्त्रोन देवता शनोल मेला पाब हर्षोल्लास के साथ संपन
समाचार दृष्टि ब्यूरो / राजगढ़
राजगढ़ के समीप कूफर जोहड़ थनोगा में पारंपरिक स्त्रोन देवता शनोल मेला पाब हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मेेला समिति के प्रधान शेखर शर्मा ने बताया कि मेले का शुभारंभ देवता स्त्रोन की पारंपरिक पूजा से आरंभ हुआ। जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने हाजरी भरी । तदोंपरांत देवता की पवित्र छड़ी को वाद्य यंत्रों के साथ मेला स्थल पर लाया गया।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
उन्होने बताया कि कुश्ती और सांस्कृतिक कार्यक्रम मेले के मुख्य आकर्षण रहे। कुश्ती में 51 हजार की बड़ी माली रोहतक के सोमवीर ने चंडीगढ़ के आशीष को हरा कर जीती। जबकि 31 हजार की छोटी माली नोनू पहलवान ने अजयदीप को पराजित कर जीती। इसी प्रकार हिमाचल के पहलावानों के लिए रखी गई 11 हजार की माली बिलासपुर के चेतन ने राजगढ़ के रजनीश को हरा कर जीती। इस मौके पर प्रसिद्ध लोक गायक परसराम गालिब और सुशील भृगु सहित अन्य कलाकारों ने मेले में आए लोगों का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके भरपूर मनोरंजन करवाया।
जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक एवं पूर्व उपाध्यक्ष जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक सोलन यशपाल सिंह ठाकुर ने मेेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और उन्होने मेला समिति को 51 हजार देने की घोषणा की । जबकि विशिष्ट अतिथि प्रवेश चौहान दिल्ली गाजीपुर के आढ़ती ने मेला समिति को 31 हजार रूपये प्रदान किए।
मेला समिति के सचिव वेद प्रकाश शर्मा ने मेले में आए सभी लोगों का स्वागत किया और मेले के प्राचीन महत्व बारे जानकारी दी। इस अवसर पर मेला समिति महासचिव प्रमोद पुंडीर, प्रवीण शर्मा, रणजोत ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-
Sirmour : यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद के स्थापना दिवस पर 6 अगस्त को आयोजित होगा रोजगार मेला
Sirmour:नागरिक अस्पताल सराहाँ में डॉक्टरों के 9 पद रिक्त, पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
Sirmour:नाहन चौगान में आयोजित होगा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस-उपायुक्त




