
धूम धाम से मनाया गया पीएम श्री पंडित दुर्गा दत्त राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नारग में विश्व पर्यावरण दिवस
समाचार दृष्टि ब्यूरो/ सराहाँ
पीएम श्री पंडित दुर्गा दत्त राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नारग में विश्व पर्यावरण दिवस धूम धाम से मनाया गया। इस दिवस पर एक पेड़ मां के नाम 2.0 कार्यक्रम के प्रथम चरण के अन्तर्गत विद्यालय के पलाश इको क्लब , एनएसएस , एनसीसी, भारत स्काउट एवम गाइड यूनिट द्वारा वन विभाग के साथ मिलकर चिन्हित वन भूमि पर लगभग 200 पौधे रोपित किए गए।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
इस अवसर पर विशेषकर विद्यार्थियों की माताएं , सभी शिक्षकगण , एसएमसी अध्यक्ष एवम् सभी सदस्य , पंचायत प्रधान नारग एवम् दीद घलूत, व्यापार मंडल, युवा शक्ति नारग, महिला मण्डल एवम् अर्जुन कृपाल ट्रस्ट नारग के सदस्यों ने इसमें सक्रिय भाग लिया। इस अवसर पर एक जागरूकता रैली, भाषण, नारा लेखन , पर्यावरण प्रतिज्ञा एवम् समूह गान इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
विद्यालय प्रधानाचार्य रोहित वर्मा ने पर्यावरण दिवस के महत्व बारे एवम् एक पेड़ मां के नाम 2.0 कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम विभाग के आदेशानुसार 5 जून से प्रारम्भ हो कर 30 सितंबर तक विभिन्न चरणों में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय द्वारा विभिन्न प्रजातियों के लगभग 500 पौधे रोपित किए जाएंगे। इस पूरी मुहिम में विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण एवम् संवर्धन बारे व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया जाएगा। एसएमसी अध्यक्ष नीरज पंवर एवम् आरफओ वन विभाग नारग तथा स्टाफ ने उपस्थित सभी लोगों की सक्रिय सहभागिता के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया।
इस कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, व्यापार मंडल, युवा शक्ति , शिक्षिका पूजा चौहान ,विजय शर्मा , रेणु बाला , प्रोमिल , सुमित शर्मा , राहुल शर्मा , जयप्रकाश , रोहित वन मित्र , सुशील शर्मा , मुकेश रात्रा, जितेन्द्र पंवर, नेक राम ठाकुर इत्यादि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें –
Sirmour:राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शिलाई विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति किया जागरूक
NDRF:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां में आपदा प्रबंधन प्रदर्शनी एवं मौक अभ्यास का हुआ आयोजन




