
घटना मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे हुई जब स्कूल भवन से काला धुआं उठता दिखा
समाचार दृष्टि ब्यूरो/शिमला
हिमाचल के हमीरपुर जिले के सुजानपुर टीहरा स्थित सैनिक स्कूल में मंगलवार दोपहर अचानक आग भड़क गई। यह घटना करीब 1 बजे हुई जब स्कूल भवन से काला धुआं उठता दिखा। स्कुल भवन में आग देख आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहोल बन गया। धुआं देख लोग स्कूल परिसर के बाहर जमा होने लगे और तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत या झुलसने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि स्कूल में इन दिनों छुट्टियां चल रही हैं, इसलिए कोई भी छात्र मौजूद नहीं था।
बताया यह भी जा रहा है कि आग स्कूल के एकेडमिक ब्लॉक में लगी, जहां मरम्मत का काम भी चल रहा था। आग से स्कूल की ऊपरी मंजिल को काफी नुकसान हुआ है। एक कमरे में रखे कई कंप्यूटर भी प्रभावित हुए हैं। हालाँकि इस अग्निकांड में स्कुल की काफी संपत्ति का नुकसान हुआ है, लेकिन स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
प्रदेश में दो दिन में दो जगह आग, 11 लोगों की मौत की आशंका
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों में आग की घटनाएं सामने आई हैं। सोमवार तड़के सोलन जिले के अर्की बाजार में भी आग लगी थी, जिसमे 10 लोगों के जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है। हालाँकि वहां से एक बच्चे का शव बरामद हुआ है और पांच लोगों के अवशेष मिले हैं पांच की तलाश जारी है। वहीं, मंडी जिले के सुंदरनगर में रसोईघर में लगी आग में एक बुजुर्ग महिला की जलकर मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें –
Himachal: सीएम इन एक्शन – चिट्टा गतिविधियों में शामिल 11 पुलिस कर्मी नौकरी से बर्खास्त
State : राष्ट्र की दिशा-दशा तय करने में युवाओं की भूमिका अहम: अनुराग सिंह ठाकुर




