
कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में सत्ता हासिल करने के लिए युवाओं के साथ पक्की नौकरी देने के किए थे वायदे
समाचार दृष्टिं ब्यूरो / शिमला
हिमाचल प्रदेश बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने कांग्रेस सरकार द्वारा लाई गई जॉब ट्रेनी भरती का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि यह युवाओं के साथ बहुत ही भद्दा मजाक है। तिलक राज ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में सत्ता हासिल करने के लिए युवाओं के साथ पक्की नौकरी देने के वायदे किए थे जो कि अब वादा खिलाफी सिद्ध हो रहे हैं।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
उन्होंने कहा की यह परीक्षा प्रणाली नहीं अपितु शोषण प्रणाली को प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार महज मित्रों की सरकार बन कर रह गई है ।
तिलक राज ने कहा कि यह सरकार युवा विरोधी सरकार है जो युवाओं का शोषण करने पर तुली हुई है।
तिलक राज ने कहा कि प्रदेश सरकार का नौकरियों के संबंध में तुगलकी फरमान जारी हुआ है, जितनी नई नौकरियां लगेगी वे 2 साल के प्रशिक्षण पीरियड के बाद जारी की जाएंगी । यह पीड़ा का विषय है, बेरोजगार युवाओं के साथ यह एक महज बेहूदा मजाक है । रोजगार तो दूर अपितु युवाओं को भ्रमित और ठगने का काम किया जा रहा है।
वास्तविकता तो यह है कि आज हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है और बेरोजगारी में हिमाचल प्रदेश प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है। युवाओं को रोजगार नहीं, सरकार के पास ना कोई नीति और ना कोई योजना और ऐसे समय में इस तरह का तुगलकी फरमान जारी करना तर्कसंगत नहीं।
यह केवल युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेलने का सार्थक प्रयास है और गुमराह करने का चरणबध्द कार्य है । ऐसे आदेशों से कोई भला नहीं होने वाला, यह केवल युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
प्रदेश सरकार इस फरमान को वापस ले, पुनर्विचार करे और युवाओं के भविष्य के साथ यह खिलवाड़ बंद करे अन्यथा युवाओं के पास एक प्रदेश व्यापी आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा।
ये भी पढ़ें-
Sirmour: प्रदेश में आई भीषण आपदा में हुए नुकसान के लिए कोई राहत पैकेज दे केंद्र सरकार- मुसाफिर
Sirmour:जिला में 31 अगस्त, तक पहाड़ियों की कटाई पर रहेगा प्रतिबंध-उपायुक्त




