
कहा मोरनी हिल्स के पास विकसित होगी चंडीगढ़-पंचकुला की तर्ज पर अत्याधुनिक टाउनशिप; स्थानीय लोगों की सुधरेगी आर्थिकी
नगर एवं ग्राम योजना, आवास तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री ने जामन की सैर तथा सुरला जनोट गांव का किया दौरा
समाचार दृष्टि ब्यूरो / सराहाँ (सिरमौर )
हिमाचल प्रदेश में बेहतर हाउसिंग और रोज़गार के अवसर सृजित करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। नगर एवं ग्राम योजना मंत्री राजेश धर्माणी ने आज पच्छाद उपमंडल के घिन्नीघाड़ क्षेत्र के जामुन की सैर और सुरला जनोट गांवों का दौरा कर, यहां सैटेलाइट टाउनशिप (उप-नगरीय बस्ती) विकसित करने की संभावनाओं का औपचारिक निरीक्षण किया।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
मंत्री ने बताया किया कि यह परियोजना पड़ोसी राज्यों के सफल मॉडल, चंडीगढ़ और पंचकुला की तर्ज पर विकसित की जाएगी। उन्होंने कहा कि टाउनशिप विकसित करने के लिए लवासा चौकी से महलप्रीत नगर तक के क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, सुरला जनोट राजस्व गांव में 148 बीघा सरकारी भूमि उपलब्ध है। इस क्षेत्र की ख़ास बात यह है कि इसकी दूरी हरियाणा के मोरनी हिल्स के धमेशा गांव से महज़ 4 किलोमीटर और पंचकुला से केवल 36 किलोमीटर है। यह निकटता इस क्षेत्र को निवेश और विकास के लिए एक आकर्षक केंद्र बनाती है।
स्वेच्छा से ली जाएगी भूमि
मंत्री धर्माणी ने स्पष्ट किया कि इस महत्वाकांक्षी योजना को साकार करने के लिए, सरकार क्षेत्र के भू-मालिकों से स्वेच्छा से भूमि अधिग्रहण करेगी, जिससे स्थानीय लोगों का सहयोग सुनिश्चित हो सके।
इस दौरान उनके साथ एसडीएम पच्छाद डॉ. प्रियंका चन्द्रा, हिमुडा के सीईओ सुरेन्द्र वशिष्ट सहित राजस्व और विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने राजस्व विभाग को तत्काल जमीन के ततीमा (नक्शा) और जमाबंदी का कार्य पूरा कर रिपोर्ट सरकार को सौंपने का निर्देश दिया है।
“हमारा लक्ष्य प्रदेश के लोगों को गुणवत्तापूर्ण आवास सुविधा प्रदान करना है। हरियाणा राज्य की सीमा से लगता यह क्षेत्र इस परियोजना के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है, जिससे यहां की आर्थिकी सुदृढ़ होगी और क्षेत्र के युवाओं को रोज़गार मिलेगा।”
राजेश धर्माणी, नगर एवं ग्राम योजना मंत्री
ये भी पढ़ें-
क्राइम : लीव-इन-रिलेशनशिप में रह रही महिला की ह#त्या, आरोपी गिरफ्तार




