
विद्यालय की पायल ने भारोत्तोलन में रजत पदक (सिल्वर मेडल) और कृतिका ने कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीतकर पूरे प्रदेश में लहराया विद्यालय का परचम
समाचार दृष्टि ब्यूरो / सराहाँ
राजकीय (छात्रा) वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊना में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-19 बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का आज उत्साहपूर्ण शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
इस अवसर पर पी एम श्री पंडित दुर्गा दत्त राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नारग की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिला सिरमौर का गौरव बढ़ाया।
विद्यालय की पायल ने भारोत्तोलन में रजत पदक (सिल्वर मेडल) और कृतिका ने कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीतकर विद्यालय का परचम पूरे प्रदेश में लहराया।
विद्यालय की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर प्रधानाचार्य तथा एसएमसी अध्यक्ष श्री नीरज पंवर ने विजेता छात्राओं और टीम कोच विजय शर्मा ( शारीरिक शिक्षक ) को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यालय में खेल संस्कृति और अनुशासित प्रशिक्षण की सशक्त परंपरा का प्रतीक है।
पी एम श्री नारग की इन होनहार बेटियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि प्रतिभा और परिश्रम के बल पर ग्रामीण क्षेत्र की छात्राएं भी राष्ट्रीय मंच तक पहुंचने की क्षमता रखती हैं।
ये भी पढ़ें –
Sirmour: जिला स्तरीय कला उत्सव में चमके पी एम श्री नारग के नन्हे कलाकार
Sirmour:निर्वाचन नामावली से संबंधित आपत्ति या आक्षेप 17 अक्तूबर तक करें प्रस्तुत-उपायुक्त




