
प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं को ग्रुप के माध्यम से 6 पंचायतों में खाद्य प्रसंस्करण हेतु दी गई हैं मशीने
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
सुविधा संस्था हल्द्वानी उत्तराखण्ड एवं एसबीआई फाउण्डेशन के सहयोग से उन्नति परियोजना के तहत सिरमौर जिले के पच्छाद विकासखण्ड की विभिन्न पंचायतों में महिला कौशल विकास कार्यक्रम एवं आजीविका संवर्धन हेतु खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।
एंटरप्राइज एक्सपर्ट प्रबल सिंह नेगी ने बताया की यह प्रशिक्षण 19 फरवरी 2024 से प्रारंभ व 2 मार्च 2024 को समाप्त किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं को ग्रुप के माध्यम से 6 पंचायतों में खाद्य प्रसंस्करण हेतु मशीने भी दी गई हैं।
नेगी ने बताया कि यह प्रशिक्षण दिलमन पंचायत के ग्राम कुज्जी, शीना पंचायत के ग्राम पंडाह, नैना टिक्कर पंचायत के ग्राम आंजी, सराहां पंचायत में, सुरला जनोट पंचायत के ग्राम कुईना व नारग पंचायत के ग्राम मोहर में किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाए अपनी आजीविका चला सकेगी।
इस प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में दिनेश पंत महिलाओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं।




