
ग्रामीणों ने समस्या को देखते हुए लोगों ने आपसी सहयोग से सड़क की सोलिंग कर इसे दुरुस्त किया
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
लगातार बारिश के कारण पंचायत क्षेत्र की पंजपीर से धमेेशा सड़क का हाल बेहाल हो गया था। जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया था। इस समस्या को देखते हुए गाँव के लोगों ने आपसी सहयोग से सड़क की सोलिंग कर इसे दुरुस्त किया। अब यह सड़क पंजपीर से धमेेशा तक ठीक कर दी गई है। ग्रामीणों ने आपसी श्रमदान कर इस 6 किलोमीटर सड़क पर न केवल कीचड़ को हटाया बल्कि पत्थरों से इस पर सोलिंग भी की गयी।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
इस कार्य में ग्रामीण राजेंद्र अत्री, वेद प्रकाश अत्री, नरेश ठाकुर, शुशील अत्री, अक्षित ठाकुर, मुकेश ठाकुर, केहर सिंह, तारा दत्त, गुलाब सिंह, खेमा सिंह, पृथ्वी सिंह, नेन सिंह, महेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, राजेश दत्त, संदीप सिंह, मंजीत सिंह और बलदेव सिंह ने अपना योगदान दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि यह काम पूरी तरह आपसी सहयोग और नि:शुल्क श्रमदान से किया गया है। सभी ने मिलकर यह भी संकल्प लिया कि गाँव के विकास में किसी भी तरह की समस्या आने पर वे इसी तरह एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे।
ये भी पढ़ें –
Sirmour:राज्य स्तरीय श्रीवामन द्वादशी मेला सराहाँ की तीसरी सांस्कृतिक संध्या कुमार साहिल के नाम रही
Sirmour:राज्यस्तरीय श्रीवामन द्वादशी मेला सराहां में महिला कुश्ती में सोलन की प्रेरणा व पुरुष कुश्ती में इसराना के रोहित बने माली विजेता




