
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
विद्युत् विभाग के 132Kv सब स्टेशन गोडा के आवधिक परिक्षण व् आवश्यक रखरखाव और मुरम्मत कि जानी प्रस्तावित है जिसके चलते आगामी 1 अगस्त को प्रातः 10:00 से सायं 5:30 बजे तक विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी।
जानकारी देते हुए एसडियो नारग राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि जिसके तहत विदयुत् उपमंडल नारग के अंतर्गत आने वाली LWSS Scheme Gaura व ओयली, सेर बनेरा, कर्गाणु, गिरिपुल, कोटलाबरोग, ) लानाकसार, शलामु, गोडा, सवागाँव तथा आसपास के क्षेत्र में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी ।
इस असुविधा के लिए खेद है।




