
सीडीपीओ दीपक चौहान ने कहा स्तरोन्नत हुए इन आंगनबाड़ी केन्द्रों को मिले 3 सहायिकाओं के पद
समाचार दृष्टि ब्यूरो / सराहाँ (सिरमौर)
बाल विकास परियोजना अधिकारी पच्छाद कार्यालय के अंतर्गत आने वाले तीन मिनी आंगनवाड़ी केंद्र स्तरोन्नत कर दिए हैं। जानकारी देते हुए दीपक चौहान बाल विकास परियोजना अधिकारी पच्छाद ने बताया कि ग्राम पंचायत बागपशोग में दांवर, ग्राम पंचायत दिलमन में काटल तथा ग्राम पंचायत कथाड में चतौर में जोकि गत 2013 से कार्यशील थे को केंद्र सरकार के द्वारा स्तरोन्नत कर पूर्ण आंगनवाड़ी केंद्र बना दिया गया है। इस आशय की उन्हें निदेशक, महिला एवं बाल विकास के पत्र संख्या दिनांक 16/07/25 द्वारा सूचित किया गया है। जिसमे कहा गया कि उपरोक्त वर्णित मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों के रूप में स्तरोन्नत कर दिया गया है।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
उन्होंने ये भी बताया था कि इन मिनी केंद्रों को पूर्ण आंगनवाड़ी केंद्रों में स्तरोन्नत करने के लिए विभाग द्वारा पहाड़ी राज्यों की भौगोलिक स्थिति के मध्यनजर गत वर्ष समीपस्थ आंगनवाड़ी केंद्रों की जनसंख्या को मिनी केंद्रों के पोषक क्षेत्र में सम्मिलित कर न्यायोचित मांग प्रस्तुत की गई थी। जिसकी विभाग द्वारा अनुशंसा कर केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास को प्रस्तुत कर दिया गया। फलस्वरूप अब इन तीन मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को स्तरोन्नत कर पूर्ण आंगनवाड़ी केंद्र की स्वीकृति प्राप्त हो गई है ।
उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों में केवल एक कर्मी मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत होता था जिसकी पोषाहार बनाने सहित शाला पूर्व शिक्षा की पूर्ण जिम्मेवारी रहती थी। जबकि पूर्ण आंगनवाड़ी केंद्रों में एक पद सहायिका का भी होता है जिसकी जिम्मेवारी पोषाहार पकाने, साफ सफाई, बच्चों को घर से आंगनवाड़ी केंद्रों तथा केंद्र से घर तक लाने ले जाने भागीदारी निभाई जाती है। अब जबकि ये मिनी केंद्र पूर्ण आंगनवाड़ी केंद्र के रूप में स्तरोन्नत हो चुके हैं फलस्वरूप इन मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों में एक -एक पद सहायिका का स्वीकृत हो चुका है।
चौहान ने बताया कि शीघ्र ही इन स्तरोन्नत मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों में सहायिका के पद भरने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी जाएगी ताकि आंगनवाड़ी केंद्रों में लाभार्थियों को बेहतर सुविधा मिल सके।
उन्होंने निदेशक,महिला एवं बाल विकास शिमला का भी हृदय से आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें-
Cricket:सराहाँ क्रिकेट एकेडमी में सेवानिवृत्ति प्रिंसिपल सुरेंद्र चौहान द्वारा किया गया बच्चों को ड्रेसों का वितरण
Awareness:हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गौडा़ में की जागरूकता बैठक




