
पांवटा साहिब के देवीनगर में महिला को उसी के पार्टनर ने मौत के घाट उतारा
समाचार दृष्टि ब्यूरो/पांवटा साहिब
सिरमौर जिला के औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक महिला को उसी के पार्टनर ने मौत के घाट उतार दिया। महिला उत्तरप्रदेश की रहने वाली थी। यह वारदात बीते रविवार की रात पेश आई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
प्राप्त जानकारी के अनुसार माला देवी (50) हरियाणा के इस्माइलपुर के रहने वाले शीशपाल के साथ लीव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी। बताया जा रहा है कि महिला और पुरुष दोनों पिछले 12 साल से पार्टनर की तरह पांवटा साहिब के देवीनगर में एक किराये के मकान में रह रहे थे। महिला की लाश उसी कमरे से बरामद हुई है, जहां वह अपने पार्टनर के साथ रहती थी।
जानकारी के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला कि माला देवी के पति की 15 साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद से वह शीशपाल के साथ ही रह रही थी। घटना की छानबीन के दौरान आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि इन दोनों में अकसर लड़ाई-झगड़ा भी होता था। फिलहाल, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगामी जाँच शुरू कर दी है।
उधर इस मामले में डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि दोनों लीव-इन-रिलेशनशिप में रहते थे। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस हर एंगल से इस घटना की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें-
Sirmour:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जयहर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित




