
राजकीय प्राथमिक विद्यालय चान्डोग में निर्विरोध संपन्न हुए चुनाव
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
शिक्षा खंड सराहाँ के अंतर्गत आने वाले राजकीय प्राथमिक विद्यालय चान्डोग में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक स्कूल के मुख्य अध्यापक सोम दत्त की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
आपको बता दें कि स्कूल एसएमसी के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए जिसमे भेखा नंद वर्धन को स्कूल प्रबंधन समिति का निर्विरोध अध्यक्ष मनोनित किया गया। वहीँ सरोज देवी, सुमन देवी, अमर सिंह तथा चमन लाल को सदस्य नियुक्त किया गया। भेखा नंद वर्धन को लगातार दूसरी बार स्कूल चान्डोग में स्कूल प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर भेख नन्द वर्धन ने कहा कि वह स्कूल कि समस्या को गंभीरता से सर्कार के समक्ष उठाकर इसका समाधान करने का प्रयास करेंगे।




