
इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड के सलाहकार अनुराग पराशर ने स्कूली बच्चों को दी बिजली उपकरणों के सही उपयोग की जानकारी
समाचार दृष्टि ब्यूरो / सराहाँ (सिरमौर)
हिमाचल प्रदेश स्टेट ईलैक्ट्रिसिटी बोर्ड द्वारा आज-कल जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज विद्युत मंडल राजगढ़ के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गौडा़ में जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए बोर्ड के सलाहकार अनुराग पराशर ने कहा कि विद्यार्थी कल के नागरिक है और उन्हें प्रदेश की विकास योजनाओं के बारे भी जानकारी होनी चाहिए जिससे वह अपने ही नहीं बल्कि लोगों को सही जानकारी देकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने विद्युत बचत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं तथा समाज के सभी वर्ग के लोगों को बिजली तथा इससे सम्बन्धित प्रमाणित विद्युत उपकरणों को ही बाजार से खरीद कर प्रयोग में लाएं। उन्होंन कहा कि हमें टीवी, फ्रिज, गिजर, लाईटों इत्यादि अन्य बिजली उपकरणों का प्रयोग आवश्कता अनुसार ही करना चहिए। जिससे स्वंय के विद्युत बिलों में भी बचत होना स्वभाविक है।
उन्होंने कहा कि विद्युत बचत न केवल उपभोक्ताओं के लिए बल्कि बोर्ड के लिए भी लाभप्रद है। उन्होंने नए विद्युत कनैक्शन जारी करने, अतिरिक्त विद्युत भार, अस्थायी विद्युत कनैक्शन, विद्युत मीटर के स्थानानतरण, विद्युत बिलों के भुगतान के लिए ऑन लाईन व अन्य सुविधाओं पर भी विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उन्होने कहा कि उपभोक्ताओं को अपने घरों तथा अन्य स्सथानों के बढे हुए विद्युत लोड के बारे में अपने विद्युत उप-मंडल को जानकारी देनी चाहिए ताकि सही तरिके से विद्युत का आकलन किया जा सके। उन्होंने अध्यापकों से आह्वाहन किया कि वह इस तरह की विद्युत से सम्बन्धित जानकारियों को आम लोगों के साथ सांझा करें तथा समाज के विकास में लोगों तक सही जानकारी पंहुचाकर अपने अहम दायित्व का निर्वहन करें।
उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति में किसी तरह की रूकावट आने की दिशा में बोर्ड के टोल फ्री न0 1800-180-8060 या 1912 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने उपभोक्ताओं को बिजली के अनाधिकृत प्रयोग और चोरी पर विभिन्न प्रकार की सजाओं के प्रावधान के बारे में भी जानकारी दी।
इस जागरूकता बैठक के आयोजन के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या संतोष कुमारी ने विद्युत से सम्बन्धित जानकारी प्रदान करने के लिए बोर्ड का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर नारग विद्युत उप मंडल के सहायक अभियंता ई राजेंद्र कुमार व कनिष्ठ अभियंता पंकज चोहान भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें-
उपलब्धि :पच्छाद क्षेत्र के घिन्नीघाड़ की बहु दीपिका शर्मा ने चमकाया क्षेत्र का नाम, पाया ‘राज्यस्तरीय संस्कृत सेवा सम्मान’
Sirmour:शमलाटी मझगाँव स्कूल की छात्रा आँचल का नवोदय विद्यालय के लिए हुआ चयन




