Advertisements

11जुलाई को विद्युत उप मंडल सराहां व नारग में शट डाउन को लेकर लोगो में रोष

♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

Picture of Samachar Drishti Media Group

Samachar Drishti Media Group

तारा अस्त होने से करीब तीन महीने बाद शादी का निकला मुहूर्त, 11जुलाई को हैं अधिकतर शादियाँ

समाचार दृष्टि ब्यूरो/पच्छाद

सहायक अभियन्ता विद्युत उप मंण्डल सराहाँ ने बताया कि 132/33 के०वी० सब स्टेशन सोलन में 63 एम०वी०ए० ट्रांसफर्मर की आवधिक परीक्षण तथा सबस्टेशन की आवश्यक मुरम्मत की जाएगी जिस कारण 11 जुलाई, 2024 को प्रातः 09ः00 बजे से सांय 06ः00 बजे तक विद्युत् उपमंडल सराहां तथा विद्युत् उपमंडल नारग के अंतर्गत आने वाले सभी स्थानों पर विद्युत् आपुर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि यह शटडाउन मौसम पर निर्धारित रहेगा।

वहीं 11 तारीख को लगने वाले बिजली के शट डाउन को लेकर इलाके में असमंजस की स्थिति है। गोर तलब है की लगभग तीन महीने के अंतराल के बाद 11जुलाई को शादियों का मुहूर्त आया है। जिस वजह से लोगो के कार्यक्रम में बिजली के न होने से खलल पड़ेगा। स्थानीय लोगो ने विभाग से गुहार लगाई है कि वस्तु स्थिति को मद्देनजर रखते हुए 11जुलाई को होने वाले शट डाउन को आगे अन्य तारीख को रखा जाये।

उधर इस सन्दर्भ में जब अधिक्षणअभियंता सोलन विनोद वर्मा से बात कि गयी तो उन्होंने बताया कि यदि संभव हो सका तो इस शट डाउन को आगली तारीख तक स्थान्तरित किया जायेगा ताकि शादी समारोह में लोंगों को कोई दिक्कत परेशानी न हो।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
Email
Print

जवाब जरूर दे

[democracy id="2"]
Advertisements

Live cricket updates

error: Content is protected !!