
विकास खंड पच्छाद के प्रधान उपप्रधान संघ पच्छाद ने पच्छाद मिडिया के सामने खुलकर की इसकी कड़ी निंदा
समाचार दृष्टि ब्यूरो /सराहां
विकास खंड पच्छाद की तथाकथित वायरल विडिओ जिसमे विकास खंड अधिकारी व कर्मचारिओं के बारे में अपने आप को एक राजनितिक दल का प्रदेश प्रवक्ता बता कर मिडिया में अनाप शनाप ब्यान बाजी कर रहा है। जिस पर आज सराहाँ में विकास खंड पच्छाद के प्रधान उपप्रधान संघ ने पच्छाद मिडिया के सामने खुलकर इसकी कड़ी निंदा की है।
आपको बता दें कि आज विकास खंड पच्छाद के अंतर्गत आने वाली सभी 34 पंचायतों के प्रधान उपप्रधानों ने एकजुट होकर विकास खंड अधिकारी के पक्ष में उतर कर मोर्चा संभाल लिया है। उनका कहना है कि जब से इन्होने यहाँ कार्यभार संभाला है विकास खंड पच्छाद विकास के मामलों में हर जगह अव्वल आ रहा है। यही नहीं आज विकास खंड पच्छाद कि पंचायतें न केवल प्रदेश अपितु राष्ट्रिय स्तर पर मुकाम हासिल कर रही हैं।
वहीँ संघ का कहना है कि यह मामला पूरी तरह राजनीतिक दृष्टि से प्रेरित है जिसकी उच्चस्तरीय जाँच सम्बंधित व्यक्ति के खिलाफ होनी चाहिए। संघ ने साफ शब्दों में कहा है कि यह व्यक्ति यहाँ का माहोल ख़राब कर रहा है जिसके लिए जिलाधीश से उन्होंने उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
पंचायत प्रतिनिधियों का एक स्वर में कहना था कि विकास खंड कार्यालय के काम काज को प्रभावित करने के लिए इस व्यक्ति द्वारा साजिश की जा रही है। जिसके जवाब में आज पंचायत प्रधान, उप्र प्रधान संघ कि बैठक हुई व बैठक के बाद प्रस्ताव पास किया गया कि क्षेत्र के गीता सिंह ने जो बयान मीडिया को दिया उसमें कोई भी सच्चाई नहीं है यह सरासर झूठ है। पंचायत संघ ने यह भी कहा कि उपायुक्त सिरमौर व पुलिस अधीक्षक से इस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग करेंगे। उनका कहना है कि इससे पहले भी यह व्यक्ति कई लोगों के साथ इस इस तरह के कारनामो को अंजाम दे चुका है।
पंचायत प्रधान संघ के प्रधान नरेंद्र गोसाई ने बताया कि स्वयं भू नेता द्वारा विकास खंड अधिकारी पच्छाद के खिलाफ जिस तरह से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा था उससे साफ लगता है कि यह कोई बड़ी साजिश है अतः प्रधान उप प्रधान संघ इसकी कड़ी निंदा करता है व इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी करता है।
वासनी पंचायत के प्रधान संजीव तोमर ने कहा कि पच्छाद विकासखंड कार्यालय मैं जब से विकासखंड अधिकारी द्वारा पदभार संभाला गया उसके बाद से विकास में कोई कमी नहीं आई है। उन्होंने कहा कि उन्हें चार वर्ष पंचायत प्रतिनिधि के रूप में काम करते हो गए हैं परंतु कभी भी किसी भी पंचायत प्रधान उप प्रधान ने विकासखंड अधिकारी के खिलाफ कोई भी बात सुनने को नहीं मिली है।
वहीँ बाग पशोग पंचायत प्रधान राजेश्वरी शर्मा ने कहा कि जिला में विकास खंड कार्यालय पच्छाद विकास की दृष्टि से उच्चतम स्थान पर है जो ऐसे लोगों को रास नहीं आ रहा है उन्होंने गीता सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
उधर वारदात के जस्मदिद जयहर पंचायत प्रधान लेखराज सिंह ने बताया कि जब गीता सिंह विकास खंड कार्यालय में आया था तो वह भी विकासखंड कार्यालय में ही मौजूद थे। उन्होंने बताया कि हम विकासखंड अधिकारी के साथ बात कर रहे थे जैसे ही गीता सिंह विकासखंड अधिकारी के कार्यालय में आए उन्होंने उनके साथ अभद्र भाषा में बात करनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि हमने भी उससे कहा कि वहा बैठकर आराम से सभ्य भाषा में अपनी बात रखे लेकिन वह नही माना।
वहीँ अन्य पंचायत प्रतिनिधि सराहां पंचायत प्रधान सुरती चौहान, सोमा ठाकुर, प्रेम पाल ठाकुर समेत सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने गीता सिंह की बातों का खंडन करते हुए उसे सिरे से निकाल नकारा है।
क्या कहते हैं विकासखंड अधिकारी पच्छाद रमेश शर्मा
विकासखंड अधिकारी पच्छाद रमेश शर्मा ने बताया कि कार्यालय का अधिकतर स्टाफ 10 बजकर 5 मिनिट तक पहुंच चुका था। उन्होंने बताया कि विभाग के दो अधिकारी विभाग के कार्य से कार्यरत थे व दो छुट्टी व एक मेडिकली छुट्टी पर थे।




