Advertisements

अग्निवीर भर्ती रैली रामपुर बुशहर में आगामी 03 से 09 सितम्बर तक-कर्नल पुषविन्दर कौर

♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

Picture of Samachar Drishti Media Group

Samachar Drishti Media Group

समाचार दृष्टि ब्यूरो /नाहन

आर्मी भर्ती कार्यालय शिमला के कर्नल पुषविन्दर कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्निपथ स्कीम के अन्र्तगत शिमला,सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिला के उन उम्मीदवारों को जिन्होंने ऑनलाइन परिक्षा उतीर्ण की है, को शारिरिक दक्षता हेतू एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। उन्होने कहा कि आनलाइन परीक्षा पास युवा अपने एडमिट कार्ड भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in से डाऊनलोड कर सकते है।

उन्होंने बताया कि भर्ती रैली रामपुर बुशहर में 03 से 09 सितम्बर, 2024 तक प्रिथी मिलिट्री स्टेशन अवेरीपटटी में आयोजित की जाएगी। उन्होने कहा कि युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर और 1.6 किलोमीटर की दौड़ तथा कम से कम 06 और अधिकतम 10 चिनअप निकालने होंगे। उन्होंने कहा की उम्मीदवार अपने साथ दसवीं तथा प्लस टू का प्रमाणपत्र, स्थाई पते के लिए हिमाचली बोनाफाईड प्रमाणपत्र, डोगरा श्रेणी/अल्पसंख्यक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र जोकि क्यूआर कोड़ सहित नाईब तहसीलदार अथवा तहसीलदार द्वारा जारी किया गया हो, लेकर आए।

उन्होंने बताया कि उम्मीदवार को भर्ती अधिसूचना के आधार पर शपथ पत्र, गहरे नीले रंग की पृष्टभूमि के साथ 20 रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफस, अविवाहित प्रमाणपत्र भी लाना आवश्यक होगा। इसके अलावा जिन उम्मीदवारों के पास एनसीसी, एनआईईएलआईटी/ आईटीआई से प्राप्त तकनीकी शिक्षा प्रमाणपत्र और वैध खेल प्रमाणपत्र हो उन्हें भी साथ लेकर आए। भर्ती के लिए आने वाले ऐसे उम्मीदवार जिनके पिता सेना में कार्यरत है या सेवानिवृत हो चुके है अपने साथ सम्बन्ध प्रमाणपत्र और डिस्चार्ज बुक की एक प्रति साथ लाए।

उन्होने युवाओं से अपील की कि वह एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर ले, किसी भी प्रकार की समस्या आने पर भर्ती अधिकारी शिमला से सम्पर्क करें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
Email
Print

जवाब जरूर दे

[democracy id="2"]
Advertisements

Live cricket updates

error: Content is protected !!