
इस से पूर्व भी इस विद्यालय के 2 विद्यार्थियों का चयन नेशनल मिडल मेरिट के लिए तथा 1 बालिका के नवम कक्षा के लिए नवोदय विद्यालय में हुआ है चयन
समाचार दृष्टि ब्यूरो / सराहाँ (सिरमौर)
पच्छाद उपमंडल के शिक्षा खंड सराहां के अंतर्गत आने वाले राजकीय माध्यमिक पाठशाला शमलाटी मझगाँव के छात्र सारांश सेवल ने स्वर्ण जयंती नेशनल मिडल मेरिट छात्रवृत्ति की परीक्षा का पहला चरण उत्तीर्ण किया है। सारांश सेवल देव कोठी गाँव का रहने वाला है। इसके माता पिता खेतीबाड़ी करते हैं जबकि दादी आगनबाडी में सहायिका के रूप में कार्यरत है।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
जानकारी देते हुए विद्यालय के मुख्याध्यापक संजय अत्री ने बताया कि सारांश बहुत ही मेधावी व प्रतिभाशाली छात्र है। उन्होंने पुरे विश्वास के साथ कहा कि सारांश निश्चित रूप से इस परीक्षा के दूसरे चरण को भी उत्तीर्ण करेगा। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सारांश और प्राथमिक विद्यालय की मुख्य शिक्षिका मीना शर्मा व शिक्षिका सुमन शर्मा को बधाई दी।
बता दें कि इस योजना के अंर्तगत छात्र/ छात्रा को छठी में प्रति माह 4 हजार, सातवीं में 5 हजार व आठवीं में 6 हजार प्रति माह की छात्रवृत्ति मिलती है।
गौर हो कि इस से पूर्व भी इस विद्यालय के 2 विद्यार्थियों का चयन नेशनल मिडल मेरिट के लिए तथा 1 बालिका के नवम कक्षा के लिए नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है।
ये भी पढ़ें-
Sirmour : राज्यस्तरीय वामन द्वादशी मेला सराहां आगामी 04 से 06 सितंबर तक होगा आयोजित – उपायुक्त




