
दुर्घटना के समय बस में चालक और परिचालक समेत कुल पांच लोग थे सवार
समाचार दृष्टि ब्यूरो / मंडी
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जिला मंडी के चरखड़ी के पास ‘चेतन कोच’ नामक निजी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि बस में सवार अन्य लोग घायल हुए हैं। गनीमत यह रही कि बस में ज्यादा सवारियां नहीं थीं, जिससे बड़ा जानमाल का नुकसान टल गया।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना के समय बस में चालक और परिचालक समेत कुल पांच लोग सवार थे। जैसे ही बस चरखड़ी के समीप पहुंची, अचानक चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
वहीँ दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। प्रशासन और पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई। सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत की पुष्टि हुई है। अभी हादसे के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है।
ये भी पढ़ें –
Himachal: मुख्यमंत्री ने पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत दिए दिशा-निर्देश
Accident:हरिपुरधार में गहरी खाई में गिरी निजी बस, अब तक 12 लोगों की मौ*त




