
हादसा कुल्लू से करीब 10 किलोमीटर दूर बबेली में आईटीबीपी परिसर गेट के पास हुआ घटित
समाचार दृष्टि ब्यूरो / कुल्लू

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में चंडीगढ़–मनाली नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ है। इस दर्दनाक सड़क हादसे में दिल्ली के 3 पर्यटकों की मौत हो गई है जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
बता दें कि यह हादसा कुल्लू से करीब 10 किलोमीटर दूर बबेली में आईटीबीपी परिसर गेट के पास उस समय हुआ, जब पर्यटक निजी वाहन से मनाली की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसे ही पर्यटकों की कार बबेली पहुंची तो इसी बीच वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पोल और पैरापिट से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
इस भीषण हादसे में दिल्ली निवासी सोनिया (40), साक्षी (26) और 5 वर्षीय मासूम देवीशा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल सचिन, साहिल और अनिका को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, जिन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।
उधर पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू मदन लाल कौशल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में वाहन के तेज गति से चलने और अनियंत्रित होने की बात सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें –
Himachal:बेहतर हवाई कनेक्टिविटी से प्रदेश में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: मुख्यमंत्री
Health:राज्य में पहली बार बनेगी पोषण नीति ताकि लोगों को समग्र रूप से मिल सके लाभ – मुख्यमंत्री
Accident:पांवटा साहिब में सड़क क्रॉस करते वक्त वाहन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौ*त




