
जिला सिरमौर में मातम में बदलीं माघी पर्व की खुशियां, भीषण अग्निकांड में 3 मासूम समेत 6 की मौत, 4 घर जले, 3 मवेशी भी मरे
समाचार दृष्टि ब्यूरो / नौहराधार
जिला सिरमौर के हरिपुरधार में हुए बस हादसे के जख्म अभी ताजा ही हैं और अब उपमंडल संगड़ाह की नौहराधार तहसील के घंडुरी के समीप तलांगना गांव में वीरवार तड़के करीब 3 बजे हुए भीषण आगजनी में एक परिवार के 3 मासूम बच्चों समेत 6 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
इस दर्दनाक हादसे में चार रिहायशी मकान भी जल गए हैं। घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे सीएचसी नौहराधार में प्राथमिक उपचार के बाद सोलन रेफर किया गया है। माघी पर्व की रात को हुई इस हृदय विदारक घटना से समूचे गिरिपार इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
सूचना मिलने पर पुलिस थाना संगड़ाह, पुलिस चौकी नौहराधार और पुलिस चौकी हरिपुरधार से पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पाया गया कि इंद्रा देवी (55) पत्नी स्व. यशवंत सिंह निवासी गांव तलांगना, विजय सिंह (70) पुत्र नेत्र सिंह निवासी गांव तलांगना, भीम सिंह (58) पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी गांव तलांगना और मीन सिंह (65) पुत्र अतर सिंह निवासी गांव तलांगना के मकान इस अग्निकांड की चपेट में आ गए।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार माघी पर्व पर इंद्रा देवी के घर उनके रिश्तेदार मेहमान के रूप में ठहरे हुए थे। इनमें नरेश कुमार (50) पुत्र दुर्गा राम, निवासी गांव व डाकघर टपरोली, तहसील राजगढ़, उनकी पत्नी तृप्ता देवी (44), कविता देवी (36) पत्नी लोकेंद्र सिंह निवासी गांव कुमड़ा, तहसील नेरवा, जिला शिमला और उनके बच्चे कृतिका (13), सारिका (10) और कार्तिक (3) भी शामिल थे।
बता दें की इस भीषण अग्निकांड में इन सभी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के दौरान कविता देवी के पति लोकेंद्र सिंह (42) पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी गांव विजर, डाकघर देवत, तहसील नेरवा, जिला शिमला गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस को दिए बयान में लोकेंद्र ने बताया कि रात के समय सभी लोग भोजन कर सो गए थे। तड़के करीब 3 बजे कमरे में धुआं फैल गया और रसोईघर में धमाका हुआ, जिसके बाद आग तेजी से पूरे मकान में फैल गई। इस दौरान उनके मुंह, हाथ और टांगें झुलस गईं।
जानकारी ये भी मिली है कि अग्निकांड की चपेट में इंद्र देवी की पशुशाला भी आ गई, जिसमें 2 गाय और 1 बछड़ी जलकर मर गई बताई जा रही है।
उधर पुलिस ने मौके पर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। जले शवों को निकाला जा रहा है। इस मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें –
Alert:समय पर बिजली बिल का भुगतान न करने पर स्वयं ही कट जाएगा कनेक्शन-प्रतीक




