
कहा स्मार्ट मीटर का बिल घर पर नहीं दिया जाएगा बल्कि ऑनलाइन माध्यम से रजिस्टर फोन नंबर और ईमेल के जरिये प्राप्त होगा,
बिजली का पूरा बिल जिस दिन तक बना होगा, ऑनलाइन जमा करना होगा
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
उपमंडल पच्छाद क्षेत्र के विद्युत बोर्ड उपमंडल सराहाँ के तहत आने वाले सभी उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। अब बिजली बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन स्मार्ट मीटर के द्वारा स्वयं ही कट जाएंगे। यह जानकारी विद्युत बोर्ड सराहां उपमंडल के सहायक अभियंता प्रतीक ठाकुर ने दी
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive
उन्होंने बताया कि 10 जनवरी से यह प्रक्रिया शुरू हो गई है। जब भी स्मार्ट मीटर के जरिये कनेक्शन कटेगा, तो मीटर से आउटपुट की लाइन में बिजली नहीं आएगी।
प्रतीक ठाकुर ने बताया कि बिजली का पूरा बिल जिस दिन तक बना होगा, ऑनलाइन जमा करना होगा। वहीं कटा हुआ बिजली कनेक्शन पुनः स्थापित करने के लिए 250 रुपये बोर्ड कार्यालय में उपभोक्ता को जमा करवाने होंगे। जो कार्य दिवस के दिन 3 बजे तक ही जमा होगे। रसीद कटने के 30 मिनट के बाद उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन स्मार्ट मीटर द्वारा स्वयं ही चालू हो जाएगा।
सहायक अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपना बिजली का बिल समय से भरें और अनावश्यक परेशानी से बचें। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर का बिल घर पर नहीं दिया जाएगा। बिल ऑनलाइन माध्यम से रजिस्टर फोन नंबर और ईमेल के जरिये प्राप्त होगा। बिजली बिल का भुगतान बोर्ड की आधिकारिक ऐप से भी जमा किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि यदि किसी उपभोक्ता का फोन नंबर बोर्ड के कार्यालय में रजिटर नहीं है या बदल चूका है तो उपभोक्ता को नया मोबाइल नंबर बोर्ड के कार्यालय में समय रहते ठीक करवाना होगा।
ये भी पढ़ें-
State:प्रदेश भर में 21 व 22 जनवरी को ग्राम पंचायतों में होगी एंटी चिट्टा ग्राम सभा: मुख्यमंत्री
Himachal:हमीरपुर जिले के सुजानपुर टीहरा स्थित सैनिक स्कूल में अचानक भड़की आग




