
उपायुक्त कार्यालय नाहन में आज राष्ट्रीय बचत सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रकाश करार की अध्यक्षता में लघु बचत योजनाओं की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक हुई आयोजित
समाचार दृष्टि ब्यूरो / नाहन
उपायुक्त कार्यालय नाहन में आज राष्ट्रीय बचत सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रकाश करार की अध्यक्षता में लघु बचत योजनाओं की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा सहित विभाग के अधिकारी और लघु बचत एजेंट उपस्थित रहे।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों पर विशेष ध्यान
बैठक के दौरान उपाध्यक्ष प्रकाश करार ने लघु बचत योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और इसके व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं की पहुँच केवल शहरों तक सीमित न रहकर ग्रामीण क्षेत्रों तक भी मजबूती से पहुँचनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का लक्ष्य लघु बचत के माध्यम से होने वाली आय को बढ़ाना और आम जनता को सुरक्षित निवेश के प्रति जागरूक करना है।
एजेंटों की भूमिका और समस्याओं पर चर्चा
बैठक में लघु बचत एजेंटों ने अपनी कार्यप्रणाली में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों को साझा किया और सुधार हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उपाध्यक्ष ने एजेंटों को सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए आश्वासन दिया कि एजेंटों की सभी जायज समस्याओं का सहानुभूतिपूर्वक समाधान किया जाएगा। डाकघरों और संबंधित ब्लॉकों के साथ बेहतर समन्वय (Coordination) स्थापित किया जाएगा।
योजनाओं से जुड़ी नवीनतम और अद्यतन जानकारी संकलित कर एजेंटों तक पहुँचाई जाएगी ताकि वे जनता को सही जानकारी दे सकें।
प्रशासन का आश्वासन
उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने बैठक में विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन लघु बचत योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि एजेंटों द्वारा उठाए गए विषयों पर शीघ्र कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन और अधिक प्रभावी हो सके।
बैठक में लघु बचत प्रभारी सुनंदा मोहिल, अशोक भारद्वाज सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लघु बचत एजेंटों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
ये भी पढ़ें-
Himachal:हिमाचल में नई ‘सीनियर रेजिडेंटशिप पॉलिसी’ बनाई जाएगी, स्वास्थ्य क्षेत्र में होंगे बड़े सुधार-मुख्यमंत्री
Himachal:मुख्यमंत्री ने की सहारा एवं हिमकेयर योजना की समीक्षा




