
नारग सहित धमून व ढाबों विद्यालय भी राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित
समाचार दृष्टि ब्यूरो / नारग ( सिरमौर )
शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 में प्रारंभ किए गए स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग कार्यक्रम के अंतर्गत देश भर के सभी सरकारी, केंद्रीय विद्यालयों, जवाहर नवोदय विद्यालयों एवं निजी विद्यालयों की भागीदारी अनिवार्य की गई थी। इस बहु-स्तरीय रेटिंग प्रक्रिया में विद्यालयों का मूल्यांकन खंड, जिला एवं राज्य स्तर पर विभिन्न चरणों में किया जाता है। हिमाचल प्रदेश में इस संपूर्ण प्रक्रिया का सफल क्रियान्वयन समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से सुनिश्चित किया जा रहा है।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
इस प्रतिष्ठित रेटिंग कार्यक्रम में जिला सिरमौर के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि पीएम श्री पंडित दुर्गा दत्त राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नारग का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। हिमाचल प्रदेश से कुल 20 विद्यालयों का चयन अलग अलग श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। ज्ञात रहे कि इस रेटिंग में सिरमौर जिला के लगभग सभी विद्यालयों ने भाग लिया।
इसके अतिरिक्त, जिला सिरमौर से ही राजकीय माध्यमिक विद्यालय धमून एवम् राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाबों का चयन भी एक अन्य श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है, जो जिले की उत्कृष्ट शैक्षणिक एवं पर्यावरणीय प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर उप निदेशक (गुणवत्ता), जिला सिरमौर, रीता गुप्ता एवम् जिला नोडल अधिकारी नम्रता जोशी ने तीनों विद्यालयों के विद्यालय प्रमुखों एवं समस्त विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उल्लेखनीय है कि इस माह राष्ट्रीय स्तर की चयन समिति द्वारा चयनित तीनों विद्यालयों का मूल्यांकन किया जाएगा।
पीएम श्री पंडित दुर्गा दत्त राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नारग के राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होने पर पूरे क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रोहित वर्मा एवं एसएमसी अध्यक्ष नीरज पंवर ने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय की स्वच्छता एवं हरित पहल समिति को देते हुए भविष्य में भी ऐसे सतत एवं नवाचारी प्रयासों को जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
ये भी पढ़ें-
Sirmour:पेंशनर संघ पच्छाद इकाई ने उठाई लंबित वित्तीय लाभों की मांग, सराहाँ में मासिक बैठक संपन्न
Himachal:कांग्रेस सरकार ने तीन साल में युवाओं को ठगा और अपमानित किया, एक भी पक्की नौकरी नहीं दी : डॉ. राजीव बिंदल




