
पेंशनर संघ पच्छाद इकाई ने एरियर और डी.ए. के भुगतान पर जोर
समाचार दृष्टि ब्यूरो /सराहाँ (सिरमौर )
हिमाचल प्रदेश पेंशनर संघ पच्छाद इकाई की मासिक बैठक आज सराहाँ में इकाई अध्यक्ष नरेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में पच्छाद क्षेत्र के लगभग 60 पेंशनरों ने भाग लिया और अपनी ज्वलंत समस्याओं व मांगों पर विचार-विमर्श किया।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष नरेश शर्मा ने सरकार से मांग की कि 1 जनवरी 2016 से दिसंबर 2021 तक का बकाया एरियर और महंगाई भत्ते (DA) की किस्तों का भुगतान शीघ्र किया जाए। उन्होंने कहा कि पेंशनरों को उनके हक की राशि मिलने में हो रही देरी से रोष पनप रहा है।
वित्तीय लाभों की बहाली की मांग
पेंशनरों ने एक स्वर में सरकार से आग्रह किया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के ग्रेच्युटी, कम्यूटेशन और लीव एनकैशमेंट जैसे महत्वपूर्ण वित्तीय लाभों को तुरंत जारी किया जाए। वक्ताओं ने कहा कि बुढ़ापे में यही राशि उनके जीवन निर्वाह का मुख्य आधार होती है।
सामाजिक चर्चा और प्रीति भोज
बैठक में केवल पेंशन संबंधी मुद्दे ही नहीं, बल्कि विभिन्न सामाजिक विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक के उपरांत नव वर्ष के उपलक्ष्य में एक प्रीति भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर कार्यकारिणी के अन्य सदस्य और क्षेत्र के गणमान्य पेंशनर उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें –
Himachal:कांग्रेस सरकार ने तीन साल में युवाओं को ठगा और अपमानित किया, एक भी पक्की नौकरी नहीं दी : डॉ. राजीव बिंदल




