
शिविर में स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रिय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने की 148 विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच
समाचार दृष्टि ब्यूरो /सराहाँ
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जयहर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रिय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने 148 विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की, जिसमें सिविल अस्पताल सराहाँ से डॉक्टर सचिन और उनकी टीम ने विद्यालय का विशेष दौरा किया।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
आपको बता दें कि पहले चरण में सभी बालिकाओं का स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया था और अब दूसरे चरण में बालकों के लिए भी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पिछले 10 वर्षों से जारी है। भारत सरकार द्वारा इस कार्यक्रम पर विशेष बल दिया जा रहा है और सभी राज्यों में यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर डॉक्टर सचिन ने बताया कि इस स्वास्थ्य जांच में चार प्रकार के डी पर विशेष फोकस किया जाता है जिसमें पहला डी है डिफेक्ट्स एट द बर्थ, दूसरा डी है डिफिशिएंसी, तीसरा डी है डिजीज और चौथा डी है डेवलपमेंटल डिले और डिसेबिलिटी। उन्होंने बताया कि इस 4 D के माप पर ही विद्यार्थियों की विशेष जांच की जाती है और यदि उनको स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या है तो अन्य अस्पतालों के लिए भी विद्यार्थियों को रेफर किया जाता है और स्वास्थ्य संबंधी सुझाव भी दिए जाते हैं।
प्रधानाचार्य ऋषिपाल शर्मा ने इस कार्यक्रम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम का हार्दिक धन्यवाद किया और इस तरह के कार्यक्रमों को और बोल देने का भी आव्हान किया।




