
भगवान परशुराम जी की पालकी को कन्धा देकर उद्योग मंत्री ने किया अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला का शुभारम्भ
समाचार दृष्टि ब्यूरो / नाहन
उद्योग, श्रम एवं रोजगार व संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज से आरंभ हुए अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला में भगवान परशुराम जी की पालकी को कंधा देकर विधिवत शुभारंभ किया।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
इस अवसर पर उनके साथ विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, विधायक नाहन अजय सोलंकी व उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
उन्होंने भगवान परशुराम, माता रेणुका तथा मेले में आए क्षेत्रीय देवी-देवताओं को नमन कर आर्शिवाद प्राप्त किया। इसके उपरांत वह पारंपरिक दिव्य संगीत के प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उद्योग मंत्री ने श्री रेणुका जी प्रदर्शनी स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। इसके उपरांत उन्होंने देव घाट पहुंचकर श्री रेणुका माता जी की आरती में भी भाग लिया।
ये भी पढ़ें –
Sirmour:डाॅ• (कर्नल) धनी राम शांडिल ने दो दिवसीय भूरेश्वर महादेव मेला का किया शुभारंभ
Himachal:प्रदेश सरकार युवाओं को ए-आई और डेटा साइंस क्षेत्र में दे रही व्यापक अवसर




