
मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी फरीदाबाद द्वारा 13 सितंबर 2025 को आयोजित कार्यक्रम में पाया मानद उपाधि सम्मान
समाचार दृष्टि ब्यूरो / सराहाँ (सिरमौर)
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र फरीदा बाद नई दिल्ली में मैजिक बुक एंड रिकॉर्ड फाउंडेशन तथा मैजिक एंड आर्ट विश्वविद्यालय फरीदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में एक भव्य राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर राज पाल, मुख्य महा प्रबंधक पर्यटन निगम हरियाणा सरकार मौजूद रहे।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
इस अवसर पर उहोंने 100 चयनित विभूतियों को सम्मानित किया जिसमे विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा चिकित्सा, ज्योतिष, पत्रकारिता, संगीत, अभिनय, कला संस्कृति समाज सेवा, साहित्य, उद्योग, व्यापार आदि क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को रेखांकित करते हुए देश की लगभग 100 चयनित विभूतियों को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया।जिसमे हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की पच्छाद विधान सभा क्षेत्र के नैना टिक्कर से प्रकाशित न्यारा हिमाचल समाचार पत्र समूह के संपादक भेखा नन्द वर्धन को पत्रकारिता एवं समाजसेवा के क्षेत्र में दिया गए बहुमूल्य योगदान को देखते हुए डॉक्टरेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय सम्मेलन में भेखा नन्द वर्धन को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। भेखा नन्द वर्धन पिछले 15 वर्षों से पत्रकारिता जगत से जुडकर समाज सेवा के कार्यों में भी अग्रणी हैं। उन्होंने पत्रकारिता में पूरी ईमानदारी व निष्पक्षता ,निडर होकर कार्य किया है।
उन्होंने शराब माफिया, खनन माफिया या फिर भू माफिया की बात हो उन्होंने कलम के सिपाही के रूप में एक योद्धा की तरह जंग लड़ी है। इसके अलावा समाज के वंचित वर्ग दलित, शोषित, अति निर्धन लोगों के उत्थान के लिए काम किया है। जिसमे गरीब, विधवा, अपंग पात्र लोगों की पेंशन लगवाने में निस्वार्थ मदद करने का कार्य शामिल है। इसके अलावा सरकार की योजनाओं के प्रति अपने स्तर जागरूक किया जाता है। जिसका उद्वेश्य जरूरत मंद को उसका अधिकार दिलवाना है।
भेखा नन्द वर्धन मूल रूप से जिला सिरमौर की पच्छाद विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत साधना घाट के सिंबल गांव से संबंध रखते है वह गरीब परिवार से संबंध के कारण ही वह गरीब लोगों की समस्याओं को नजदीकी से समझ पाते है। उनको डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलने से पच्छाद क्षेत्र में खुशी की लहर है।
ये भी पढ़ें-
Sirmour:सराहां में हुए तृतीय सीनियर राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल
Sirmour:विधायक रीना कश्यप ने सराहां-चंडीगढ़ सड़क की स्थिति का लिया जायज़ा, विभाग को दिए शीघ्र बहाली के निर्देश




