
21 सितंबर को अगला ट्रायल डलहौजी व शिमला भट्टाकुफर में होगा
25 सितंबर को शिमला में होगी तीनों ट्रायल के बाद राज्य स्तरीय टीम की घोषणा
समाचार दृष्टि ब्यूरो / सराहां
गुजरात के गांधीनगर में 9 से 13 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले तृतीय सीनियर राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए रविवार को जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल मुख्यालय सराहां में खिलाड़ियों के ट्रायल आयोजित किया गया। हिमालयन टी-10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष यदुराज चौहान व सिरमौर जिला अध्यक्ष देवराज पुंडीर (चिपी) ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की राज्य टीम की घोषणा चंबा और शिमला जिलों में होने वाले ट्रायल के बाद 25 सितंबर को शिमला में होगी।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
बता दें कि सराहां की क्रिकेट अकादमी मैदान में रविवार को युवतियों व युवक दोनों वर्ग के खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए। जिसमें पुरुष वर्ग में रोहित शर्मा ऑल राउंडर प्लेयर, शौर्य पुंडीर ऑल राउंडर प्लेयर, अनुज गौतम विकेटकीपर व बैट्समैन, क्षितिज गौतम ऑल राउंड प्लेयर, अंकित नेहरू बैट्समैन व सुरेश कुमार बैट्समैन ने लिए ट्रायल दिया। वही महिला वर्ग में ज्योतिका ऑल राउंड प्लेयर, सिमरन व रिया शर्मा ने बॉलर ने लिए ट्रायल दिया।
उन्होंने बताया कि राज्य टीम के चयन के लिए अगला ट्रायल जिला चंबा में 21 सितंबर को डलहौजी क्रिकेट अकादमी बकरोता और जिला शिमला में भी 21 सितंबर को भट्टाकुफर, ग्राउंड शिमला में आयोजित होगा।
सिरमौर जिला अध्यक्ष देवराज पुंडीर (चिपी) ने बताया कि प्रदेश के तीनों स्थानों पर ट्रायल प्रक्रिया पूरी होने के बाद महिला एवं पुरुष वर्ग की चयनित खिलाड़ी टीम के रूप तृतीय सीनियर राष्ट्रीय टी-10 टेनिस क्रिकेट चैम्पियनशिप गांधी नगर अहमदाबाद में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ये भी पढ़ें –
Sirmour:विधायक रीना कश्यप ने सराहां-चंडीगढ़ सड़क की स्थिति का लिया जायज़ा, विभाग को दिए शीघ्र बहाली के निर्देश
Himachal : केंद्र की मदद प्रदेश को 10000 करोड़ से अधिक, सही प्रकार से खर्च करें कांग्रेस सरकार : कश्यप




