
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पच्छाद के घिन्नीघाड़ क्षेत्र के ठाकुरद्वारा से राधा कृष्ण, लक्ष्मी नारायण मंदिर से शोभायात्रा पहुंची सराहाँ बाजार
समाचार दृष्टि ब्यूरो / सराहाँ (सिरमौर )
श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सराहां सहित पूरे पच्छाद में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर लोगो ने व्रत रखकर पूजा अर्चना की व श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का स्मरण किया। वहीं पुरे क्षेत्र के मंदिरों में भी इस पर्व के चलते काफी आवाजाही रही।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
इस अवसर पर शनिवार को पच्छाद के घिन्नीघाड़ क्षेत्र के ठाकुरद्वारा में स्थित राधा कृष्ण, लक्ष्मी नारायण मंदिर से एक शोभायात्रा निकाली गई जो लगभग 20 किलोमीटर का सफर तय करके सराहां पुहंची।
लगातार हो रही वर्षा भी भगतो की आस्था के आगे फीकी नजर आई। भारी तादात में स्त्री पुरुष व बच्चे इस शोभायात्रा में शामिल हुए और हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की आदि भजनों पर भावविभोर होकर झूम उठे। इसी कड़ी में जगह जगह भंडारे भी लगाए गए। राधा कृष्ण मंदिर कलोह में भी कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर मेले का आयोजन हुआ ।
वही सराहां के समीप जोहाना स्थित हनुमान मंदिर में रविवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-
Sirmour:उपमंडल पच्छाद मुख्यालय सराहां में एसडीएम पच्छाद डॉ प्रियंका चंद्रा ने किया ध्वजारोहण
Sirmour:श्री महामाया बाला सुंदरी आश्विन नवरात्र मेला 22 सितम्बर से 07 अक्तूबर तक होगा आयोजित- प्रियंका वर्मा




