
उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर सौपीं गई जिम्मेवारी का गंभीरता से करे निर्वहन
समाचार दृष्टि ब्यूरो / नाहन
जिला सिरमौर के बाबा बनवारी दास पवेलियन नाहन चौगान में 15 अगस्त, 2025 को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस का आयोजन पूर्ण गरिमा एवं उत्साह के साथ किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर उपायुक्त कार्यालय सभागार में आज हुई बैठक के दौरान दी।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
उपायुक्त ने बताया कि 15 अगस्त को मुख्य अतिथि द्वारा नाहन शहर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर स्वतंत्रता संग्राम व मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे तथा हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर, भव्य परेड का निरीक्षण व आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि समारोह में पुलिस, गृह रक्षा, एनसीसी व एनएसएस की टुकड़ियां परेड में हिस्सा लेंगी। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएगे।
उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर सौपीं गई जिम्मेवारी का गंभीरता से निर्वहन करे ताकि स्वतंत्रता दिवस सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल.आर. वर्मा, सहायक आयुक्त विवेक शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक योगेश रोल्टा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें-
Sirmour:उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला खाद्य सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित
Achievement:शमलाटी मझगाँव स्कूल के सारांश ने की स्वर्ण जयंती नेशनल मिडल मेरिट छात्रवृत्ति की परीक्षा उत्तीर्ण




